Hindi Newsबिहार न्यूज़Army officers reach Bhagalpur for PM Modis meeting Dilip Jaiswal Mangal Pandey Umesh Kushwaha camp

भागलपुर से कोसी और पूर्णिया प्रंडल को साधेंगे पीएम मोदी; दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे, उमेश कुशवाहा कर रहे कैंप

  • 24 फरवरी को होने वाली पीएम मोदी की सभा के लिए सेना के अधिकारी भागलपुर पहुंच गए हैं। एसपीजी की टीम एक दिन पहले से कैंप कर रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुर, वरीय संवाददाताSat, 22 Feb 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर से कोसी और पूर्णिया प्रंडल को साधेंगे पीएम मोदी; दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे, उमेश कुशवाहा कर रहे कैंप

भागलपुर हवाई अड्डा में 24 फरवरी को पीएम के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षा अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि पीएमओ के भी 11 अधिकारी शाम तक पहुंचेंगे। एसपीजी की टीम एक दिन पहले से भागलपुर में कैंप कर रही है। इधर शनिवार की सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व मंत्री डा. दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दी है कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौह्वान 23 फरवरी को भागलपुर पहुंच रहे हैं। डा. जायसवाल ने बताया कि जनसभा के दौरान पीएम किसानों से संवाद भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में भागलपुर समेत कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के सभी 13 जिलों से भारी संख्या में किसान और एनडीए के कार्यकर्ता शरीक हो रहे हैं। करीब पांच लाख की भीड़ होगी। जदयू और भाजपा समेत अन्य घटक दल कार्यक्रम की सफलता को लेकर अपने अपने स्तर से तैयारी में जुटे हैं।

आगामी चुनाव में भागलपुर की सातों सीट पर एनडीए की होगी जीत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने दावा किया कि आगामी विधानसभा में भागलपुर की सातों सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी। एनडीए की जीत के लिए कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम से शुरू हो रहा है। जायसवाल शनिवार को भागलपुर में सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह बातें कहीं।

ये भी पढ़ें:भागलपुर में 13 जिलों के किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, SPG के हवाले सभास्थल

मोदी और नीतीश का विकल्प नहीं

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश में दो नेताओं का कोई विकल्प नहीं है। केंद्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। प्रगति यात्रा की सफलता को देख विपक्षी पार्टियों हताश है और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है। एक सवाल के जवाब में उमेश कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा परिवारवाद का विरोध करते रहे हैं। इसीलिए उनके पुत्र का फिलहाल राजनीति में आने की चर्चा विपक्षियों द्वारा फैलाई गई प्रोपेगेंडा है। उनकी इन बातों का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश जी इतने दिनों से राजनीति में हैं, उनके पुत्र की उम्र अभी 40 वर्ष से अधिक है। अगर उन्हें अपने बेटे का राजनीति में लाना होता तो वहा उस समय भी ला सकते थे जब वह 22-24 साल के थे।

ये भी पढ़ें:24 फरवरी को पूर्णिया में उतरेंगे पीएम मोदी, हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे भागलपुर
अगला लेखऐप पर पढ़ें