गला रेतकर सड़क पर फेंके गए युवक की इलाज के दौरान मौत
मझिगामा गांव के कमलेश यादव उर्फ गोलू कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पूर्व प्रमुख सोनी देवी के बेटे उज्ज्वल पासवान और अन्य चार की गिरफ्तारी...
केवटी। रैयाम-मुरिया मार्ग पर गला रेतकर फेंके गए प्रखंड के मझिगामा गांव के कमलेश यादव उर्फ गोलू कुमार (19) की मौत रविवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी। पिछले चार दिनों से उसका इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को मझिगामा में उसका शव पहुंचते ही कोहराम मच गया और ग्रामीण आक्रोशित हो गये। परिजनों व ग्रामीणों ने घटना में पूर्व प्रमुख सोनी देवी व अरुण पासवान के पुत्र उज्ज्वल पासवान का हाथ होने की आशंका पर शव को उनके दरवाजे पर रख दिया और उज्ज्वल सहित अन्य चार की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। पुलिस के समझाने-बुझाने और जांच कर आवश्यक कार्रवाई के साथ दोषियों की गिरफ्तारी के अश्वासन पर परिजन और ग्रामीण शव लेकर लौट गये। इसके बाद गांव के श्मशान में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, इस घटना को लेकर मां उषा देवी का रो-रोककर बुरा हाल बना हुआ है। कमलेश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके भाई अभिषेक यादव ने घटना के पीछे उसी गांव के उज्ज्वल पासवान तथा गांव के ही राज यादव सहित अन्य दो के खिलाफ आशंका जताते हुए सकरी थाने में आवेदन दिया है। बता दें कि कमलेश उर्फ गोलू को गत 15 मई की सुबह गला रेतकर रैयाम- मुरिया मार्ग पर सकरी थाना क्षेत्र के बलिया गांव से दक्षिण सड़क पर फेंक दिया गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से परिजन उसे दरभंगा ले जाकर इलाज करवा रहे थे। मालूम हो कि क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की के अपहरण और दुष्कर्म की एफआईआर 14 जुलाई 2023 को लड़की के पिता ने केवटी थाने में दर्ज करायी थी। इसमें उज्ज्वल सहित करीब सात लोग आरोपित हैं और सभी हाईकोर्ट से बेल पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।