एक महिला समेत तीन पर मारपीट करने का आरोप
Saharanpur News - नागल के दीपचंदपुर निवासी महिला ने पड़ोसी दंपति और उनके बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है। रविवार सुबह, जब उसका पति काम पर गया था, पड़ोसी परिवार ने उसकी बेटी शिवानी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। महिला...

नागल। आमकी दीपचंदपुर निवासी महिला ने पड़ोसी महिला समेत तीन पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। गुड्डी का कहना है कि पड़ोसी में दंपति व उसका पुत्र आए दिन अपरिवार के साथ गाली गलौज कर झगड़ा करते हैं। रविवार सुबह करीब 6 बजे पति काम पर गया था तथा उसकी लड़की शिवानी अपने आंगन की सफाई कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी परिवार के तीनों सदस्य शिवानी को अकेला देख गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वह तथा छोटी बेटी बीच बचाव में गई तो उनके साथ भी मारपीट की। कार्यवाहक थाना प्रभारी सतपाल भाटी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।