Hindi Newsबिहार न्यूज़nitish kumar will not become cm after bihar election claims jan suraaj prashant kishor

लिख कर ले लीजिए नीतीश मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, बोले प्रशांत किशोर- भाजपाइयों में दम है तो...

  • प्रशांत किशोर ने कहा, ‘NDA की ओर से चेहरा घोषित नहीं किया गया है। हम लोग मांग करते हैं कि एनडीए की ओर नीतीश का चेहरा घोषित किया जाए। एनडीए में अगर दम है तो जिनके चेहरे पर वो लोग सरकार चला रहे हैं क्योंकि नीतीश जी तो सरकार चला नहीं रहे हैं। उनका चेहरा मात्र है।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 March 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
लिख कर ले लीजिए नीतीश मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, बोले प्रशांत किशोर- भाजपाइयों में दम है तो...

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैंं। अब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। प्रशांत किशोर गुरुवार को मोतिहारी में थे। मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘NDA की ओर से चेहरा घोषित नहीं किया गया है। हम लोग मांग करते हैं कि एनडीए की ओर नीतीश का चेहरा घोषित किया जाए। एनडीए में अगर दम है तो जिनके चेहरे पर वो लोग सरकार चला रहे हैं क्योंकि नीतीश जी तो सरकार चला नहीं रहे हैं। उनका चेहरा मात्र है। तो एनडीए में अगर दम है और खासकर भाजपाइयों में अगर दम है तो वो घोषित करे कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे तब ना उनको चेहरा माना जाएगा।’

ये भी पढ़ें:अपनी बात लिखकर दें, CM नीतीश के अनुरोध के बाद शांत हुए माले विधायक
ये भी पढ़ें:बिहार के यह 5 जिले वज्रपात के रेड जोन में, 5 साल में 1000 से ज्यादा मौतें

नीतीश कुमार नहीं रहेंगे सीएम- PK

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘अभी तक भारतीय जनता पार्टी की ओर प्रधानमंत्री या अमित शाह ने यह नहीं कहा है कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। जो लोग भी बिहार की राजनीतिक को देखते और समझते हैं उनको मालूम है कि नीतीश कुमार अब नवंबर के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। चाहे बिहार में परिणाम कुछ भी हो अगर कहीं एनडीए को सफलता मिल गई तो भी एनडीए वाले उसको मुख्यमंत्री बनाएंगे जिसको अमित शाह और मोदी जी बनाएंगे।

यहां के विधायक उसका चुनाव नहीं करेंगे और अगर एनडीए को सफलता नहीं मिली तो भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। एक बात तो आप हमसे लिख कर ले लीजिए कि नवंबर में बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।’ प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रीत्व काल का अंतिम समय चल रहा है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड
ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका
अगला लेखऐप पर पढ़ें