Tragic Road Accident Claims Lives of Female Teacher and Infant in Pranpur सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो शिक्षक सहित चार घायल, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Road Accident Claims Lives of Female Teacher and Infant in Pranpur

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो शिक्षक सहित चार घायल

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो शिक्षक सहित चार घायल सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो शिक्षक सहित चार घायल सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो शिक

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 19 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो शिक्षक सहित चार घायल

प्राणपुर, संवाद सूत्र एनएच 81 पर कटिहार-प्राणपुर के बीच कुशियारी गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने सामने से आ रही टैंपू को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर में टैंपू पर सवार महिला शिक्षिका सिंपल कुमारी (22) एवं उसके दो माह के बच्चे युवराज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं टैंपू में सवार दो शिक्षक, शिक्षिका की नानी, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची।

इधर स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। मृतिका सिंपल कुमार बौसी (बांका) की रहने वाली है। पांच दिन पहले ही वह प्राणपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला में शिक्षिका के पद पर ज्वाइन की थी। उनके साथ उनकी नानी प्रतिका देवी भी थी। जो उसके दो माह के बच्चे को अपने साथ रखती थी। मृतिका का नैहर हंसडीहा (दुमका) बताया गया। रविवार को कक्षा लेकर लौट रही थी कटिहार : टीआरई-3 के तहत शिक्षिका सिंपल कुमारी ने 15 मई को अपना योगदान दिया था। पांचवें दिन वह कक्षा लेकर अपनी नानी और दो शिक्षक के साथ वापस कटिहार लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला के प्रधानाध्यापक सुमांशु शेखर ने बताया कि 15 मई को शिक्षिका ने विद्यालय ज्वाइन की थी। रविवार को पांचवा दिन स्कूल आई थी। विद्यालय में छुट्टी होने पर वह वापस अपने आवास कटिहार जा रही थी कि रास्ते में सड़क हादसे में उसका निधन हो गया। टैंपू के उड़ें परखचे, बेहोशी की हालत में पहुंचे अस्पताल : हाइवा और टैंपू के बीच हुई टक्कर इतना जबरदस्त था कि टैंपू पर सवार कोई भी होश में नहीं था। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया। सदर अस्पताल कटिहार के डॉक्टर ने घायल शिक्षक संदीप कुमार, प्रशांत कुमार झा, टेम्पू ड्राइवर जितेंद्र कुमार एवं मृतिका की नानी प्रतिका देवी को बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर किया। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा पुलिस सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी ने दलबल के साथ सदर अस्पताल कटिहार पहुंचकर परिजनों से मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट लिखी। इधर घटना को लेकर शिक्षक संघ में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मिनाज ने कहा कि सरकार की गलत नीति के वजह से सड़क दुर्घटना के काल के गाल में समा गए हैं। सरकार अगर महिला शिक्षकों को अपने जिला एवं प्रखंड में पदस्थापित करता तो इस तरह का हादसा देखने को नहीं मिलता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।