Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar government giving permit for ladies special pink bus service will start from june

लेडीज स्पेशल पिंक बस के लिए मिलने लगा परमिट, बिहार के 4 शहरों में कब से चलेंगी; जानें सबकुछ

Pink Bus: बता दें कि वर्तमान में पिंक बस राज्य के चार शहरों में चलेगी। इसमें पटना में दस बस का परिचालन होगा। इसके अलावा शेष दस बस का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा। इन शहरों में चलने के बाद अक्टूबर में सौ और पिंक बस चलायी जाएंगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 11 May 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
लेडीज स्पेशल पिंक बस के लिए मिलने लगा परमिट, बिहार के 4 शहरों में कब से चलेंगी; जानें सबकुछ

Pink Bus: महिला स्पेशल पिंक बस का परिचालन जल्द शुरू होगा। सभी बस को रोपड़ पंजाब से लाया जा चुका है। इसके परिचालन के लिए परमिट देने का काम शुरू हो गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो परमिट देने की प्रक्रिया मई माह तक चलेगी। इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह में पिंक बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि वर्तमान में पिंक बस राज्य के चार शहरों में चलेगी। इसमें पटना में दस बस का परिचालन होगा। इसके अलावा शेष दस बस का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा। इन शहरों में चलने के बाद अक्टूबर में सौ और पिंक बस चलायी जाएंगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 9 जिलों में लू के आसार, पटना के आसमान में बादल; कैसा रहेगा मौसम

गांधी मैदान से हर मार्ग के लिए चलेगी बस

पटना में पिंक बस के लिए मार्ग भी तय है। हर बस गांधी मैदान से खुलेगी। यहां से दानापुर स्टेशन होते हुए बेली रोड जाएगी। इसके अलावा गांधी मैदान से पटना एम्स तक वाया पटना स्टेशन, गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन वाया राजेंद्रनगर, गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया एएन कॉलेज और गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया राजापुर पुल तक चलेगी।

इसी माह से 166 डीलक्स बस की शुरुआत

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से 166 डीलक्स बस का परिचालन इसी माह से शुरू होगा। इन बसों के परमिट देने का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसके उद्घाटन की तिथि तय करनी है। सारे बसों को तैयार कर लिया गया है। इन बसों के परिचालन के लिए संबंधित ड्राइवर को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इन डीलक्स बसों को सभी जिलों के 102 अनुमंडल से जोड़ा जाएगा। ये सभी बसें अनुमंडल स्तर पर चलायी जाएंगी। इसका मकसद सभी अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़ना है।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका
अगला लेखऐप पर पढ़ें