भीषण गर्मी में वाटर कूलर खराब होने से बढ़ी परेशानी
Mau News - मऊ, संवाददाता। भीषण गर्मी में नगर समेत ग्रामीण अंचलों में वाटर कूलर खराब

मऊ, संवाददाता। भीषण गर्मी में नगर समेत ग्रामीण अंचलों में वाटर कूलर खराब होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत घोसी में वैसे तो ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए बस स्टेशन, तहसील घोसी, कोतवाली घोसी, रेलवे स्टेशन, सीताकुंड, मझवारा मोड़, नगर पंचायत कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय के समीप, एलआईसी कार्यालय के समीप, कादीपुर, करिमुद्दीनपुर सहित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 22 सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर लगाए गए हैं। लेकिन इनमें से लगभग 20 वाटर कूलर खराब हैं। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र में भी कई स्थानों पर वाटर कूलर खराब पड़े हैं।
भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।