Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar angry on Rabri Devi in assembly says her husband went to jail made wife CM

इसके हसबैंड जेल गए तो वाइफ को बना दिया, अब राबड़ी देवी पर उखड़ गए नीतीश कुमार

बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके पति लालू यादव जब जेल गए थे, तब उन्होंने अपनी पत्नी को सीएम बना दिया था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 March 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
इसके हसबैंड जेल गए तो वाइफ को बना दिया, अब राबड़ी देवी पर उखड़ गए नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सदन के अंदर लालू परिवार पर हमलावर हो गए। उन्होंने विधान परिषद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान वे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर भड़क गए। नीतीश ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'इसके हसबैंड (लालू यादव) जेल गए तो, अपनी वाइफ को (मुख्यमंत्री) बना दिया।' सदन के अंदर सीएम नीतीश की आरजेडी की महिला एमएलसी से तीखी नोंकझोंक भी हुई।

बिहार विधान परिषद की पहली पाली में शुक्रवार को प्रश्नकाल हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सदन में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। आरजेडी की एमएलसी उर्मिला ठाकुर जब महिलाओं के मुद्दे पर सवाल कर रही थीं, तो सीएम नीतीश अपनी सीट से खड़े हो गए। सीएम ने गुस्से में कहा कि हमने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है। विपक्ष की ओर इशारा करते हुए वे बोले, 'इनको कुछ मालूम भी है। इन लोगों ने आज तक तो महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।' इसी दौरान नीतीश ने राबड़ी देवी पर भी हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें:ई बच्चा है, तुम्हारे पिता को हम ही मुख्यमंत्री बनाए थे; तेजस्वी पर उखड़े नीतीश

आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने सभापति से इसे सदन की कार्यवाही से बाहर निकालने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि, उनकी मांग खारिज कर दी गई।

तेजस्वी से कहा था- तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे

सीएम नीतीश कुमार बीते मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव पर गुस्सा हो गए थे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से बच्चा कह दिया था। साथ ही कहा कि उनके पिता (लालू यादव) को हमने ही मुख्यमंत्री बनाया था। सीएम नीतीश ने तेजस्वी से यह भी कहा कि लालू यादव अति पिछड़ा वर्ग को खत्म कर उसे ओबीसी में शामिल करने वाले थे। हमने इसका विरोध किया था। इसके बाद हम अलग हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें