Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish close aide Ashok Choudhary meets Mukesh Sahni amid VIP return to NDA speculations

मुकेश सहनी से मिले नीतीश के खास अशोक चौधरी, एनडीए में VIP की वापसी की तेज हलचल

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बुधवार को उनसे मुलाकात की।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 Aug 2024 09:06 PM
share Share
Follow Us on

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी की हलचल जोरों पर हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को सहनी से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि अशोक चौधरी खुद सहनी के पटना स्थित आवास पर पहुंचे और बहुत देर तक दोनों नेताओं के बीच मंत्रणा हुई। दूसरी ओर, बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार ने भी वीआईपी प्रमुख के एनडीए में वापसी के संकेत दिए हैं।

मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले आरजेडी नीत महागठबंधन में चली गई थी। सहनी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में कई रैलियां की थीं। हालांकि, तीन लोकसभा सीटों पर लड़ी वीआईपी एक पर भी जीत नहीं दर्ज कर पाई। अब पिछले कुछ दिनों से वीआईपी के एनडीए में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।

हाल ही में सहनी ने बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित होकर अपने फेसबुक और एक्स अकाउंट का प्रोफाइल फोटो बदला और उस पर तिरंगे की तस्वीर लगाई। बुधवार को मंत्री प्रेम कुमार ने तो यह तक कह दिया कि मुकेश सहनी एनडीए में आने वाले हैं, उनका स्वागत है। परिस्थिति ऐसी बन रही है कि वे जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे। इसी दौरान नीतीश के खास मंत्री के सहनी के घर जाकर मुलाकात करना भी उनका एनडीए की तरफ झुकाव होने के संकेत दे रहा है। हालांकि, वीआईपी की ओर से आधिकारिक रूप से कहा है कि मल्लाहों को आरक्षण देने वाले के साथ ही मुकेश सहनी की पार्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी की एनडीए में हो रही वापसी? बीजेपी मंत्री बोले- इसमें बुराई क्या है

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी और जेडीयू मल्लाह वोटरों को साधने के लिए सहनी को फिर से अपने खेमे में ले सकती है। इसके लिए दोनों तरफ से जोर आजमाइश की जा रही है। बता दें कि 2020 में वीआईपी ने एनडीए में रहकर ही विधानसभा चुनाव लड़ा था और चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में सहनी की पार्टी के सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें