Hindi Newsबिहार न्यूज़nda is not confused what samrat chaudhary reacts on nitish kumar leadership in bihar assembly election

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, बिहार चुनाव में नीतीश के नेतृत्व पर क्या बोले सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। एनडीए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार को ही नेता मानकर चुनावी मैदान में गया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 22 Dec 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं? इसको लेकर अब तक कई तरह की बातेें कही जा रही थीं। एनडीए के कई नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अब बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति स्पष्ट की है और कहा है कि एनडीए में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। एनडीए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में जाएगा। रविवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार को ही नेता मानकर चुनावी मैदान में गया था। आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि साल 2020 में भी हमने घोषणा कर चुनाव लड़ा था और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री माना था। आगे भी हम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

लालू परिवार पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने 15 साल के राज का हिसाब देना चाहिए। बीपीएससी परीक्षा में किसी तरह का प्रश्न पत्र लीक होने से उपमुख्यमंत्री ने इनकार किया और कहा कि तकनीकी इश्यू के कारण एक केंद्र की परीक्षा रद्द की गई है। अगर कोई पेपर लीक का प्रमाण दे तो सरकार परीक्षा रद्द करने में जरा सा भी देर नहीं करेगी।

बता दें कि इससे पहले बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तथा वही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। जायसवाल ने कहा था कि 15 जनवरी से सभी जिलों में एनडीए के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें