Jharkhand Education Project Implements Holistic Progress Card for Students in Dhanbad Schools उत्कृष्ट स्कूलों के छात्रों का प्रोग्रेस कार्ड साल में तीन बार होगा तैयार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Education Project Implements Holistic Progress Card for Students in Dhanbad Schools

उत्कृष्ट स्कूलों के छात्रों का प्रोग्रेस कार्ड साल में तीन बार होगा तैयार

धनबाद में संचालित उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्रों का समग्र प्रगति कार्ड हर चार महीने में जारी किया जाएगा। इसे ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ताकि छात्र और अभिभावक देख सकें। आदर्श विद्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट स्कूलों के छात्रों का प्रोग्रेस कार्ड साल में तीन बार होगा तैयार

धनबाद, अमित वत्स धनबाद में संचालित तीन उत्कृष्ट विद्यालय व 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का समग्र (होलिस्टिक) प्रोग्रेस कार्ड साल में तीन बार तैयार किया जाएगा। हर चार महीने में एक बार जारी होगा। इससे छात्रों की प्रगति का समुचित मूल्यांकन/ विश्लेषण एनसीएफ के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद इसे ई विद्यावाहिनी पोर्टल या वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। वहां से छात्र व अभिभावक प्रोग्रेस रिपोर्ट देख सकेंगे। यह निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी किया जाएगा।

परियोजना ने जारी निर्देश में कहा है कि आदर्श विद्यालय में सरकार की ओर से बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है। इस कारण आमलोगों के बीच आदर्श विद्यालय के बारे में जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। इंटर विज्ञान कक्षा में नामांकन नहीं होने की स्थिति में कला एवं वाणिज्य के छात्रों का नामांकन लेते हुए रिक्त सीटें भरें। झरखंड शिक्षा परियोजना ने राज्य में संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालय व 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के लिए 23 बिंदुओं से संबंधित निर्देश जारी किया है। सभी उत्कृष्ट विद्यालयों के नोडल पदाधिकारी एवं स्कूल मैनेजर संबंधित स्कूलों का नियमित भ्रमण करेंगे। प्रत्येक महीने डीईओ को रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। सीबीएसई व जैक की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति न्यूनतम 75 फीसदी आवश्यक है। कम उपस्थिति वाले बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। वहीं मासिक परीक्षा के बाद बच्चों की ग्रेडिंग करने का भी निर्देश स्कूलों को मिला है।

--

उत्कृष्ट स्कूलों के बच्चों की किताब पहुंची

जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की किताबें रांची से धनबाद पहुंच गई है। स्कूलों ने संबंधित क्लास के बच्चों के बीच सीबीएसई आधारित किताबों का वितरण शुरू कर दिया है। शिक्षक अब कक्षावार व विषयवार एकेडमिक प्लान तैयार करेंगे। स्मार्ट क्लास व आईसीटी क्लास व लैब का संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।