Disaster Friends Protest for Increased Insurance and Social Security in Saharsa आपदा बकाया राशि व नियमित मानदेय को लेकर विरोध प्रदर्शन, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDisaster Friends Protest for Increased Insurance and Social Security in Saharsa

आपदा बकाया राशि व नियमित मानदेय को लेकर विरोध प्रदर्शन

सहरसा में राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले आपदा मित्रों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बीमा राशि 20 लाख रुपये करने, सरकारी कर्मचारियों के रूप में मान्यता, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 29 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
आपदा बकाया राशि व नियमित मानदेय को लेकर विरोध प्रदर्शन

सहरसा, नगर संवाददाता ।राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले आपदा मित्रों ने जुलूस निकाल समाहरणालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सौरव कुमार व जिला सचिव रंजन कुमार ने किया। प्रदर्शन में भाकपा माले के कुंदन यादव व विक्की राम भी शामिल हुए। सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपया की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपया करने, सभी आपदा मित्रों एवं सखियों को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने, स्वास्थ्य बीमा, ईएसआई, पीएफ , रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने, सभी आपदा मित्रों, सखियों को न्यूनतम वेतनमान 26910 प्रतिमाह की गारंटी , सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए आपदा कार्यालय में आपदा मित्रों, सखियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित करने, आपदा मित्रों सखियों को केन्द्र सरकार की एक ही योजना के तहत प्रशिक्षण दी गई है। इसलिए एक ही योजना के तहत समायोजित कर, कार्य एवं वेतन तय करने, अब तक आपदा मित्रों से लिए गए कार्यों का अभिलंब भुगतान करने, सुरक्षित शनिवार का भुगतान समान कार्य का समान वेतन से भुगतान करने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन जिलाध्यक्ष व सचिव ने कहा कि सरकार से प्रदर्शन के माध्यम से मांग किया की बकाया राशि और नियमित मानदेय अभिलंब शुरू किया जाए। अन्यथा बिहार के 9600 आपदा मित्र पटना में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में बालमुकुंद सिंह, पंकज, मोल, पप्पू, अमित, उदय, प्रेमजीत,सद्दाम, मुकेश, सोनू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।