Court Rejects Stay on Vendors Stalls Paving Way for Beautification of Budh Bazaar बुध बाजार में सौंदर्यीकरण में बाधा बने 13 खोखे वालों पर चला बुलडोजर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCourt Rejects Stay on Vendors Stalls Paving Way for Beautification of Budh Bazaar

बुध बाजार में सौंदर्यीकरण में बाधा बने 13 खोखे वालों पर चला बुलडोजर

Moradabad News - बुध बाजार में सौंदर्यीकरण कार्य में बाधा बने 13 खोखे वालों का स्टे खारिज होने के बाद निगम अधिकारियों ने सामान हटाने की चेतावनी दी। बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें खोखे वाले विरोध नहीं कर सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
बुध बाजार में सौंदर्यीकरण में बाधा बने 13 खोखे वालों पर चला बुलडोजर

बुधबाजार में सौंदर्यीकरण के कार्य में बाधा बने 13 खोखे वालों का अदालत द्वारा स्टे खारिज कर दिया गया। निगम अधिकारियों द्वारा अनाउंसमेंट कर सभी को सामान हटाने के लिए चेतावनी दी गई इसके बाद सामान को हटाया गया । निगम टीम से नोंकझोंक के बीच बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी कोतवाली सुनीता दहिया और प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम के सख्त तेवर के आगे विरोध ज्यादा देर तक चल नहीं सका। इसके बाद खोखे वालों ने अपना अपना सामान हटाना शुरू किया। टीम द्वारा एक बार फिर से उन्हें आधा घंटे की मोहलत दी गई।

बता दें कि खोखे वाले विकास कार्य में बाधा बने हुए थे इस कारण बुध बाजार का विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ था मामला कोर्ट में विचाराधीन था लिहाजा निगम अधिकारी भी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे थे। अदालत द्वारा स्टे खारिज किए जाने के बाद शनिवार को कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी ओर खोखा संचालक गिरधर भाटिया ने बताया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है निगम प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई करने पर उतारू है। किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट किनसुक श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह संयुक्त नगर आयुक्त निशा मिश्रा के अलावा निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।