बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी से 1.72 लाख लूटे
मड़वन के चैनपुर विशुनपुर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से 1.72 लाख रुपये लूट लिए। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज की...

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर विशुनपुर में गुरुवार की दोपहर करीब 03.30 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी से 1.72 लाख रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक कुमोद कुमार राम ने पुलिस को बताया कि चौक पर बाइक सवार तीन बदमाश रुके। दहशत फैलाने की नीयत से एक राउंड फायरिंग की। उसके बाद चौक पर बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे।
सीएसपी के बाहर कतार में खड़े ग्राहक भी भागने लगे। सीएसपी के मुख्य गेट के ग्रिल में अंदर से ताला लगा था। बदमाशों ने अंदर बैठे कर्मी से गेट खुलवाने के लिए चाभी मांगने लगे। विरोध करने पर ताला को तोड़ दिया। दो बदमाश अंदर घुस गये। एक बदमाश बाइक पर था। दोनों बदमाश महिला कर्मी से गाली-गलौज करते हुए काउंटर में रखे एक लाख 72 हजार रुपये लूट लिया। दोनों बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी। बाहर निकलने के बाद दो से तीन राउंड फायरिंग करते हुए बड़कागांव की ओर भाग गए। लूट की घटना सीसीटीवी में कैद है। इसमें एक लाल रंग की बाइक दिख रही है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि लूट की राशि अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके से दो खोखा बरामद किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि 20 जुलाई 2019 को भी सीएसपी से बदमाशों ने चार लाख रुपये, 5 मोबाइल व दो लैपटॉप लूट लिया था। :::: बयान :::: सीएसपी में लूट की वारदात हुई है। तीन की संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। दुकान और आसपास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ कुमार चंदन, सरैया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।