Strict Registration Rules for Nursing Homes and Clinics in Basti पंजीकरण के लिए पीले बोर्ड पर दर्ज कराना होगा डॉक्टरों व स्टाफ का नाम, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsStrict Registration Rules for Nursing Homes and Clinics in Basti

पंजीकरण के लिए पीले बोर्ड पर दर्ज कराना होगा डॉक्टरों व स्टाफ का नाम

Basti News - बस्ती में नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथालॉजी और एक्स-रे सेंटर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया में कड़े नियम लागू किए गए हैं। अस्पतालों को पीले बोर्ड पर चिकित्सकों और स्टाफ के नाम दिखाने होंगे। बिना सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
पंजीकरण के लिए पीले बोर्ड पर दर्ज कराना होगा डॉक्टरों व स्टाफ का नाम

बस्ती, निज संवाददाता। नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथालॉजी और एक्स-रे सेंटर के नवीनीकरण में बीच के रास्ते की गुंजाइश फिलहाल न के बराबर है। इस बार उन्हीं अस्पतालों का पंजीयन हो रहा, जो पीले बोर्ड पर चिकित्सकों का नाम, स्टाफ का नाम दर्ज करके उसे पोर्टल पर अपलोड किए होंगे। ऐसा नहीं करने वाले अस्पताल पंजीयन के हकदार नहीं होंगे। इसकी समीक्षा गुरुवार को डीजी हेल्थ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लखनऊ ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये की। उन्होंने पंजीकरण अस्पतालों का ब्योरा तलब किया। खुद ही स्कीनिंग कर जानकारी ली। बता दें कि जिले में 275 का आवेदन प्राप्त है। जिसमें 15 आवेदन नये जबकि 260 आवेदन नवीनीकरण के लिए आए हैं।

क्लीनिकल के लिए राहत दी गई है, जिसमें रजिस्ट्रेशन आसानी से हो रहा है, जबकि निजी नर्सिंग होम के लिए इस बार कड़े प्रावधान हैं। चूंकि, इस बार सीधे पांच साल के लिए नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए भवन, फैकल्टी में दर्ज चिकित्सकों के नाम, स्टाफ के नाम को बाहर पीले कलर के बोर्ड में दिखाना होगा। सत्यापन कर्ता अधिकारी मौके पर जाकर उसकी तस्वीर लेंगे और फिर उसे पोर्टल पर अपलोड करेंगे। बिना इस प्रक्रिया के पोर्टल आगे की कार्रवाई नहीं करेगा। डीजी हेल्थ ने कहा कि इसमें लापरवाही कत्तई न हो। सभी मानक पूरा करने वाले का ही पंजीयन और नवीनीकरण होगा। बीच के रास्ते से पंजीयन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फायर व प्रदूषण एनओसी, पार्किंग, रास्ता, चिकित्सकों के नाम के बयानहल्फी होने चाहिए, ताकि भविष्य में कोई चिकित्सक यह न कहे कि हमने नाम नहीं दिया। डीजी हेल्थ ने सीएमओ डॉ. राजीव निगम को कड़े निर्देश देते हुए नवीनीकरण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ आवेदन के 90 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए। बताया गया कि अभी तक नर्सिंगहोम में आठ का पंजीकरण हुआ है। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. एसबी सिंह, अरुण शाही आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।