बारातियों से कहासुनी में चला चाकू, तीन घायल
Siddhart-nagar News - चित्र परिचय 15 एसआईडीडी 31: चाकू के हमले से घायल विक्रम यादव में बुधवार की रात बारातियों से हुई कहासुनी में सजावट करने आए युवक से मारपीट हो गई। मारपी

भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनिया बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात बारातियों से हुई कहासुनी में सजावट करने आए युवक से मारपीट हो गई। मारपीट के बाद चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए। एक को गंभीर चोट आई है। घायलों ने डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनिया बुजुर्ग गांव के विक्रम यादव ने तहरीर में बताया है कि उसके गांव के रामजी उर्फ जक्का चौरसिया के यहां इटवा थाना क्षेत्र के नयेनगर गांव से बुधवार की रात बारात आई थी। शादी के दिन यहां फूलों के सजावट का काम करने के बाद वह पास में खड़ी बाइक पर बैठ गया।
कुछ देर बाद एक युवक वाहन के पास आया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले वह मुझे मारने पीटने लगा। मारपीट के दौरान चाकू से हमला कर दिया। कुछ दूरी पर खड़े मेरे मित्र आशीष पांडेय और निसार अहमद आकर बीच-बचाव करने लगे। बीच बचाव में उन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। तहरीर में उसने लिखा है कि मारपीट में युवक के साथ और भी कई लोग थे जिनका नाम नहीं पता है। चाकू से हमले में विक्रम की हालत गंभीर है। तीनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।