Women Dialogue Program Highlights Issues in Pirpainti Under Ambedkar Service Campaign पेयजल संकट के समाधान की महिलाओं ने रखी मांग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWomen Dialogue Program Highlights Issues in Pirpainti Under Ambedkar Service Campaign

पेयजल संकट के समाधान की महिलाओं ने रखी मांग

पीरपैंती में अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने महिलाओं की समस्याओं को सुना, जिसमें नल का जल, आवास योजना और वृद्ध पेंशन जैसी समस्याएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
पेयजल संकट के समाधान की महिलाओं ने रखी मांग

पीरपैंती निज प्रतिनिधी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खासकर बंधु जयराम पंचायत में दो स्थानों पर आयोजन हुआ।जिसका नेतृत्व बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने अधिकारियों के अपनी अपनी विभिन्न समस्याएं सुनाई तथा समाधान की मांग की।महिलाओं ने खासकर नल को लेकर अपनी व्यथा सुनाई तथा कहा कि ना तो नल का जल सही ढंग से मिल रहा है ना चापानल चल रहा है।भीषण गर्मी में पानी का लेयर नीचे जाने से परेशानी बढ़ गई है।जिससे पानी पीने का भीषण संकट हो गया है।आवास

योजना, वृद्ध पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।राशन कार्ड नहीं बन रहा है। नाला आदि की साफ सफाई भी नहीं हो रही है।जबकि बीडीओ एवम जीविका के बीपीएम मो जाहिद इमाम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लाभ लेने कहा। जबकि महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन मोहनपुर मधुबन,मौल टोला आदि में भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।