Night Microfilaria Survey Training for Filaria Elimination Program in Basti फाइलेरिया से बचाव को नौ हजार लोगों का लेंगे सैंपल, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsNight Microfilaria Survey Training for Filaria Elimination Program in Basti

फाइलेरिया से बचाव को नौ हजार लोगों का लेंगे सैंपल

Basti News - बस्ती में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय रात्रिकालीन माइक्रोफाइलेरिया सर्वे के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम की अध्यक्षता में एएनएम टीसी में कार्यशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया से बचाव को नौ हजार लोगों का लेंगे सैंपल

बस्ती, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक दिवसीय रात्रिकालीन माइक्रोफाइलेरिया सर्वे के लिए गुरुवार को गोष्ठी व प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। एएनएम टीसी में आयोजित कार्यशाला में फाइलेरिया से बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी गई। रात में संदिग्धों की जांच कर फाइलेरिया बीमारी की पुष्टि करेंगे। अध्यक्षता सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने की। सीएमओ ने बताया कि रात्रिकालीन माइक्रोफाइलेरिया सर्वे के लिए सभी सीएचसी-पीएचसी और अर्बन क्षेत्र के प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एचएस/बीएचडब्लू को एक दिवसीय प्रशिक्षण में सर्वे संबंधित जानकारी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार चौबे ने बताया कि फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के लिए 14 ब्लाक स्तरीय सीएचसी-पीएचसी और एक नगरीय पीएचसी पर चयनित कुल 15 प्लानिंग यूनिट (एक सेंटीनल एवं एक रैंडम कुल 30 स्थलों) पर रात 10 बजे से नाइट ब्लड सर्वे किया जाना है।

प्रशिक्षण में मलेरिया एवं फाइलेरिया के सभी स्टाफ, एईएस/जेई कंसलटेंट, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पाथ से राशिद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।