बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
Siddhart-nagar News - शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के कटबंध गांव के पास बुधवार रात तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार ओमप्रकाश शर्मा को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। ओमप्रकाश दुकान बंद कर लौट रहे थे। पुलिस ने मामले की...

डिड़ई। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के कटबंध गांव के पास बुधवार रात तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मामले के केस दर्ज कर लिया है। ओमप्रकाश शर्मा(40)डिड़ई में दुकान करता था। वह बुधवार रात दुकान बंद कर गांव कटबंध जा रहा था। इस दौरान गांव के करीब पहुंच तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी इससे गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल रुधौली ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र हिमांशु की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
एसओ शशांक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।