East Central Railway Employees Union Forms New Branches in Muzaffarpur ईसीआरईयू के अधिवेशन में मुजफ्फरपुर शाखा वन व टू का गठन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEast Central Railway Employees Union Forms New Branches in Muzaffarpur

ईसीआरईयू के अधिवेशन में मुजफ्फरपुर शाखा वन व टू का गठन

मुजफ्फरपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (ईसीआरईयू) की दो शाखाओं का अधिवेशन हुआ। अधिवेशन में पवन कुमार और कपिलदेव यादव को क्रमशः अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वक्ताओं ने रेलवे के निजीकरण, ओल्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
ईसीआरईयू के अधिवेशन में मुजफ्फरपुर शाखा वन व टू का गठन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (ईसीआरईयू) मुजफ्फरपुर की दो शाखाओं का रविवार को अधिवेशन आयोजित कर गठन किया गया। अधिवेशन रेलवे के सामुदायिक भवन में में हुआ। इसकी अध्यक्षता कॉमरेड कपिलदेव यादव ने की। अधिवेशन में दोनों शाखाओं के अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की गयी। मुजफ्फरपुर शाखा वन के पवन कुमार और शाखा दो के कपिलदेव यादव को अध्यक्ष मनोनीत किए गए। कार्यक्रम को मंडल मंत्री संदीप पासवान, मंडल अध्यक्ष झुन्नू कुमार, संयुक्त मंडल मंत्री पिनाकी नंदन, अजय कुमार, सहायक मंडल मंत्री प्रदीप कुमार, रजनी कुमारी, उपाध्यक्ष, अमित कुमार रंजन, सुबोध कुमार, रवि कुमार, जोनल नेता, रत्नेश कुमार वर्मा, घनश्याम पासवान, संतोष कुमार, एससी-एसटी यूनियन के धर्मा देवदास व अन्य ने सम्बोधित किया।

वक्ताओं ने रेलवे के निजीकरण और उससे उपजे संकट पर प्रकाश डाला। ओल्ड पेंशन स्कीम की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्धता दोहरायी। काम के बढ़ते बोझ व दबाव, काम करने वाले कर्मचारियों की लगातार घटती संख्या, रेल में दुर्घटना के शिकार हो रहे कर्मचारियों, डियूटी ऑवर को लगातार बढ़ाने जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी चिंता जताई। अंत में इस अधिवेशन को सफल बनाने वाले स्थानीय शाखा के नेताओं नटराज कुमार, विनोद कुमार, पवन कुमार समेत सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। पद शाखा वन के पदाधिकारी शाखा दो के पदाधिकारी अध्यक्ष पवन कुमार कपिलदेव यादव कार्यकारी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद केसरी संतोष कुमार उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन चंदन कुमार जायसवाल सुनील कुमार तरुण कुमार सचिव बीरझन चौधरी संतोष कुमार संयुक्त सचिव ईश्वर चंद्र विद्यासागर रवि रंजन कुमार सहायक सचिव केशवलाल कुमार जयनाथ कुमार राय धीरेंद्र कुमार अनिल कुमार कोषाध्यक्ष नीरज कुमार रंजीत कुमार साह संगठन मंत्री प्रमोद कुमार विनोद कुमार सरोज कुमार कमलेश कुमार गौंड़ रत्नेश कुमार मणिकांत ज्योत्सना हेम्ब्रम सुधा कुमारी सक्रिय सदस्य सुनील कुमार अभिषेक कुमार रामदास प्रमोद कुमार जवाहर ठाकुर मनोज कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।