विवि में प्राचार्यों की नियुक्ति की कवायद शुरू
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में प्राचार्यों की पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजभवन ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों की पोस्टिंग करेगी। कुल 23 नये प्राचार्यों की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजभवन से दिशा निर्देश आने के बाद बीआरएबीयू में प्राचार्यों की पोस्टिंग की कवायद शुरू हो गई है। रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बताया कि राजभवन के आदेश की कॉपी का अध्ययन कर उसके अनुसार प्रक्रिया की जायेगी। राजभवन ने प्राचार्यों की पोस्टिंग के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों की पोस्टिंग करेगी। बीआरएबीयू में 23 नये प्राचार्यों की पोस्टिंग होनी है। राजभवन ने पोस्टिंग के लिए अपना प्रतिनिधि भी नियुक्त कर दिया है। जेपी विवि छपरा की हिन्दी की प्राध्यापक प्रो. रुखसाना खातून को प्रतिनिधि बनाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले से जमे कुछ प्राचार्यों के तबादले की भी संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।