Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरFlood Cleanup and Health Measures Initiated in Munger After Water Level Decline

बाढ़ का पानी निकलते ही प्रभावित क्षेत्र में शुरू हुई नालों की सफाई

मुंगेर में गंगा के जलस्तर में कमी के बाद नगर निगम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई शुरू की। लाल दरवाजा, कटघर, और केलाबाड़ी में नालों की सफाई करते हुए ब्लीचिंग और लार्वासाइट का छिड़काव किया गया। मेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 Sep 2024 12:23 AM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता : गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी होने के बाद शहरी क्षेत्र के मुहल्लों से बाढ़ का पानी निकलने के बाद नगर निगम द्वारा प्रभावित क्षेत्रो में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का कार्य आरंभ कराया गया है। गुरूवार को शहर के लाल दरवाजा, कटघर, केलाबाड़ी, दलहट्टा आदि क्षेत्रों में जाम पड़़े नालों की सफाई कराते हुए लार्वासाइट और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया। नगर आयुक्त कुमार अभिषेक खुद सफाई कार्य की मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी और वार्ड जमादारों को निर्देशित किया गया है कि जिन वार्ड से बाढ़ का पानी निकल गया है वहां नाला की सफाई करते हुए ब्लीचिंग और लार्वासाइट का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के डेंगू प्रभावित लाल दरवाजा और मकससपुर तथा पुरानीगंज में फॉगिंग कराया गया है। सभी वार्ड में बारी बारी से फॉगिंग कराए जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें