Preparation Meeting for PM Modi s Upcoming Program in Sasaram प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को मिले टास्क, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPreparation Meeting for PM Modi s Upcoming Program in Sasaram

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को मिले टास्क

(पेज चार) ना पंचायत दुर्गाडीह गांव के निकट में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त बैठक में अधिकारियों की आवासन-भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 17 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को मिले टास्क

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेक्ट स्थित अपने कार्यालय में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की। जिसमें पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी करने संबंधिम टास्क दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी बेहतर ढ़ंग से करेंगे। जिस अधिकारी को जो कार्य दिया गया है, उसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। चाहे वह सुरक्षा की व्यवस्था हो या अन्य कोई भी कार्य हो। डीपीआरओ आशिष रंजन ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 30 मई को जिला अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के मुरैना पंचायत दुर्गाडीह गांव के निकट में कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उक्त बैठक में अधिकारियों की आवासन-भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, हेलीपैड निर्माण, सोशल मीडिया निगरानी, विधि-व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल सुविधा, सड़क की मरम्मति, वाहन प्रबंधन, साफ सफाई इत्यादि विषय पर जिलाधिकारी द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारी को कार्य आवंटन किया गया एवं सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डा. मणीराज रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज अनिल बसाक एवं डेहरी एसडीएम सूर्यकांत प्रताप सिंह, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।