अकादमी प्रबंधन ने टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
(युवा पेज)क्त किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वचन भी दिया। तत्पश्चात् अकादमी के निदेशक डॉ. राजेश नारायण सिंह अपना

सासाराम, नगर संवाददाता। ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी के प्रांगण में शनिवार को अकादमी के चेयरमैन जगदीश नारायण सिंह की अध्यक्षता में सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 10वीं तथा 12वीं (सीबीएसई) परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अकादमी प्रबंधन ने शॉल तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम चेयरमैन ने शीर्षस्थ विद्यार्थियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वचन भी दिया। तत्पश्चात् अकादमी के निदेशक डॉ. राजेश नारायण सिंह अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा करते हुए कहा आप सिर्फ नगर सासाराम के उज्जवल सितारे नहीं है, बल्कि भारत के लिए भी जगमगाते हुए सूर्यदीप हैं।
मैं आशा करता हूं कि आपका भविष्य सुनहरा एवं मंगलमय रहेगा। अकादमी के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की अप्रत्याशित सफलता की सराहना भी किया। गौरतलब है की वर्ग दशम् में 96% अर्जित कर जिले में नाम रौशन करने वाले अदिति सिन्हा ने उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु इस अकादमी का ही चयन कर नामांकन कराने पर अकादमी प्रबंधन ने विशेष रूप से सम्मानित भी किया। शीर्षस्थ विद्यार्थियों रिद्धिमा रंजन, अनुष्का कुमारी, आयुष चितरंजन, नेहा कुमारी, कुंदन कुमार, आलिया अदीब एवं अंजली कुमारी को सम्मानित किया गया। मौके पर अकादमी के निदेशक एवं पर्यावरणविद् डॉ. राजेश नारायण सिंह, प्राचार्य राजीव रंजन, संयोजक रामलाल सिंह, प्रशासक मनोज कुमार सिंह, वरीय शिक्षक धर्मेंद्र शर्मा, विकास तिवारी, संचाली श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, सरिता कुमारी, इरशाद अहमद, आशिया, साधना, पलक, वैष्णवी, कात्यायनी, सोनालिका उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।