Hindi Newsबिहार न्यूज़most dengue patients are youth report said kankarbagh and sampathchak are sensitive

Dengue: बुजुर्ग और बच्चों से ज्यादा युवाओं को लग रहा डेंगू का डंक, पटना के दो इलाके अतिसंवेदनशील; रिपोर्ट में खुलासा

Dengue: पटना में कुल 47 नए डेंगू पीड़ित मिले। इनमें सबसे अधिक बांकीपुर अंचल में 20, कंकड़बाग में 9, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद और पटना सिटी में चार-चार और एनसीसी अंचल में दो नए पीड़ित मिले।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Oct 2024 06:17 AM
share Share

Dengue: डेंगू का प्रकोप बुजुर्ग से अधिक युवाओं में हैं। ऐसे युवा जो कामकाजी हैं, उनमें यह बीमारी अधिक है। इसका मुख्य वजह उनका एक से दूसरी जगह आना-जाना और बीमारी के प्रति सावधानी नहीं बरतना है। सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि डेगू पीड़ितों में सबसे अधिक 508 व्यक्ति 21 से 30 आयुवर्ग के हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में कंकड़बाग और प्रखंडों में संपतचक ऐसा है, जहां इस वर्ष डेंगू के अधिक मरीज मिले हैं। इसलिए दोनों इलाकों को डेंगू को लेकर अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

पटना जिले में अब तक 1562 डेंगू पीडितों की पहचान की गई है, इसमें सितंबर में सबसे अधिक 1267 मरीज पाए गए हैं। पिछले साल सितंबर में 1948 मरीज मिले थे। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष डेंगू मरीजों की संख्या कम है। अब तक तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जिसमें दो पीएमसीएच तथा एक एनएमसीएच में भर्ती थे। कंकडबाग अंचल ऐसा है, जहां बीमारी का प्रकोप अधिक रहा। निगम का दावा है कि जिन इलाकों में डेंगू का प्रकोप अधिक है वहां एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग कराई जा रही है। हालांकि नगर निगम के कंट्रोल रूम में रोजाना डेढ़ सौ कॉल ऐसे आ रहे हैं जहां फॉगिंग नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

पटना में डेंगू के 47 पीड़ित मिले, सर्वाधिक 20 बांकीपुर में

पटना में सोमवार को कुल 47 नए डेंगू पीड़ित मिले। इनमें सबसे अधिक बांकीपुर अंचल में 20, कंकड़बाग में 9, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद और पटना सिटी में चार-चार और एनसीसी अंचल में दो नए पीड़ित मिले। चिकनगुनिया का सोमवार को एक मरीज मिला। राज्य भर में रविवार (29 सितंबर) को डेंगू के 67 नए मरीज मिले हैं। 29 तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 3181 हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें