Hindi Newsबिहार न्यूज़miscreants shot dead old man in khagaria news

खगड़िया में खून-खराबा, दरवाजे पर सोए बुजुर्ग की हत्या; आपसी विवाद में वृद्ध को मारी गोली

  • पूर्व सें घात लगाए अपराधियों ने वृद्ध को सोए अवस्था में देख सीने में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। सुबह परिजन जब उन्हें जगाने के लिए गए तो वारदात का पता चला। घटना को लेकर बताया जाता है कि गोविंदपुर मौजा में कौशल सिंह गत दिसंबर माह में जमीन बेची थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक प्रतिनिधि, परबत्ता, खगड़ियाWed, 19 Feb 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया में खून-खराबा, दरवाजे पर सोए बुजुर्ग की हत्या; आपसी विवाद में वृद्ध को मारी गोली

बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों ने जमकर खून-खराबा मचाया है। यहां अपराधियों ने दो बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्टी में मंगलवार की देर रात सोए अवस्था में अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत वृद्ध नयागांव सतखुट्टी गांव निवासी 75 वर्षीय कौशल सिंह बताया जा रहा है। घटना जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब परिजन कौशल सिंह को जगाने के लिए दरवाजे पर पहुंचा।

बिछावन पर पड़े खून देख पैरों तले की उसकी जमीन खिसक गई। हत्या की खबर सुन आसपास के लोग जमा हो गए। परिजनों द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि हर रोज की तरह कौशल सिंह मंगलवार की रात खाना-पीना खाकर अपने दरवाजे पर सोया हुआ था।

ये भी पढ़ें:जाली नोटों का आतंकी कनेक्शन, बिहार में NIA की रेड; कैश और मोबाइल फोन मिले
ये भी पढ़ें:'बिहार की हालत गंभीर है, वजह तीर है', नए पोस्टर से राजद का नीतीश सरकार पर हमला

लेकिन पूर्व सें घात लगाए अपराधियों ने वृद्ध को सोए अवस्था में देख सीने में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। सुबह परिजन जब उन्हें जगाने के लिए गए तो वारदात का पता चला। घटना को लेकर बताया जाता है कि गोविंदपुर मौजा में कौशल सिंह गत दिसंबर माह में जमीन बेची थी। जमीन खरीदार द्वारा उसे तीन चेक दिया गया था। जिसे किसी ने अपने नाम पर जमा कर लिया।

जब जरूरी पड़ा तो कौशल सिंह बैंक से निकासी करने गए तो ख़ाता में रुपया नहीं था। सूत्रों की मानें तो इस मामले को लेकर छह दिन पहले कौशल सिंह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। इस बात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के बीच पंचायत भी हुई थी। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खगड़िया भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:छाता तैयार रखें, बिहार के इन जिलों में होगी बारिश; IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:राजद-कांग्रेस में मतभेद, यह गठबंधन बेमेल; बोले मंगल पांडेय

बुजर्ग को गोली मार किया घायल

दूसरी वारदात जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की है। यहां बदमाशों ने एक वृद्ध को गोली मार कर बुधवार की सुबह घायल कर दिया। घायल वृद्ध की पहचान 60 वर्षीय बालो यादव के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में घायल बालो यादव के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोसी से विवाद हुआ था। इसी मामले को लेकर बुधवार की सुबह बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, लेकिन वह किसी तरह छुप गए। गोली उसके पिता को लग गई।

आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जल्द घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात
ये भी पढ़ें:बिहार में कांग्रेस ने बदली रणनीति, RJD से टफ डील की तैयारी; इन सीटों पर होगी नजर
अगला लेखऐप पर पढ़ें