Tejashwi Yadav Calls for Exemption of Tadi from Liquor Ban Law Amidst Jail Congestion ताड़ी शराबबंदी कानून से बाहर हो, जेल में जगह नहीं : तेजस्वी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Calls for Exemption of Tadi from Liquor Ban Law Amidst Jail Congestion

ताड़ी शराबबंदी कानून से बाहर हो, जेल में जगह नहीं : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जेल में जगह नहीं है और ताड़ी पर प्रतिबंध से दलितों और अति पिछड़ों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
ताड़ी शराबबंदी कानून से बाहर हो, जेल में जगह नहीं : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा है कि ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाना चाहिए। जेल में अब जगह नहीं है। सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में मीडिया के सवालों के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व में भी हमने कहा था कि जब शराबबंदी कानून लागू हो रहा था तो सभी दल सहमत थे। इसमें भाजपा भी सहमत थी, लेकिन शुरू दौर से ही हमलोग चाहते थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार बोले कि ताड़ी को इसमें मत जोड़िए। तब मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरा पिलाएंगे। तब तक हमारी सरकार चली गई। नीरा की क्या स्थिति है लोग बता दें। हमलोग दोबारा आए तब भी कहा कि पासी समाज की रोजी-रोटी है, उनके पेट पर लात नहीं मारना चाहिए। ताड़ी को लेकर जितना दलितों एवं अति पिछड़ों को बंद किया जा रहा है, जेल भर गया है। वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में भाजपा नेताओं पर आपराधिक मामलों का उल्लेख किया और कहा कि उनके आरोपों को छोड़िए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।