librarian recruitment in bihar education department make plan गुड न्यूज! बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति, क्या होगा वेतनमान और कितने अंकों की परीक्षा; जानें सबकुछ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newslibrarian recruitment in bihar education department make plan

गुड न्यूज! बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति, क्या होगा वेतनमान और कितने अंकों की परीक्षा; जानें सबकुछ

Bihar Jobs: हाईस्कूलों में शिक्षकों का जो वेतनमान है, वही वेतनमान पुस्तकालयाध्यक्षों का होगा। नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से होगी। 100 अंकों के बहुवैल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए अंकों में कटौती नहीं की जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 15 May 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति, क्या होगा वेतनमान और कितने अंकों की परीक्षा; जानें सबकुछ

Bihar Jobs: बिहार के हाईस्कूलों में 14 साल बाद दूसरी बार लगभग 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष नियुक्ति नियमावली तैयार कर ली है। शिक्षा विभाग ने सहमति के लिए वित्त विभाग को नियमावली भेज दी है। वित्त और विधि विभाग से नियमावली पर सहमति लेने के बाद इस पर राज्य पदवर्ग समिति की सहमति ली जाएगी। इसके बाद राज्य मंत्रिमंडल का अनुमोदन लेकर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव के पहले पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति कर विद्यालय आवंटित कर दिया जाए। जिलावार रोस्टर के आधार पर अंतिम रूप से रिक्ति फाइनल होगी। विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली की तर्ज पर ही पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति नियमावली है।

हाईस्कूलों में शिक्षकों का जो वेतनमान है, वही वेतनमान पुस्तकालयाध्यक्षों का होगा। नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से होगी। 100 अंकों के बहुवैल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए अंकों में कटौती नहीं की जाएगी। राज्यकर्मी की तरह ही इन्हें नई पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। राज्यकर्मी की तरह सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 साल होगा। राज्य सरकार के नियमानुसार अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। कोटिवार उम्र सीमा में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू

हाईस्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्षों की 2010 में नियुक्ति हुई थी

पहली बार राज्य के हाईस्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 2008 में नियमावली बनी थी। इस नियमावली के तहत संविदा के आधार पर 2596 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिए गए थे। प्रक्रिया प्रक्रिया 2010-11 में पूरी हुई थी। इसके तहत 2100 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति नियोजित शिक्षक की तर्ज पर हुई थी।

वर्तमान में विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1696 पुस्तकालयाध्यक्ष कार्यरत हैं। बैंचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की डिग्रीधारी अभ्यर्थी लगातार पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार दौरे पर राहुल गांधी, छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद; पटना देखेंगे यह फिल्म
ये भी पढ़ें:बिहार में जारी है गर्मी का टॉर्चर, यहां वज्रपात की चेतावनी; आगे कैसा रहेगा मौ