bihar tribal group will get home through pm janman yojna खुशखबरी! बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihar tribal group will get home through pm janman yojna

खुशखबरी! बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू

PM Janman Yojna: इस योजना के तहत कच्चे मकान में रह रहे कमजोर जनजातीय समूह के परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए चयन किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार के कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, जमुई, बांका, सुपौल और किशनगंज में जनजाति की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 15 May 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू

पीएम जन-मन योजना (PM Janman Yojna) के तहत अब बिहार के जनजातीय समूह को पक्का मकान बनाने के लिए दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे। विभिन्न राज्यों में इस योजना का लाभ वर्ष 2023 से दिया जा रहा है। वहीं, इस साल बिहार में यह लागू हो रहा है। ग्रामीण विकास विभाग इसकी तैयारी शुरू कर दी है। राज्य की जनजाति आबादी वाले जिलों में ही इस योजना के तहत लाभुकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों में सर्वेक्षण कर परिवारों को चिह्नित किया जाएगा।

इस योजना के तहत कच्चे मकान में रह रहे कमजोर जनजातीय समूह के परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए चयन किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार के कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, जमुई, बांका, सुपौल और किशनगंज में जनजाति की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। विभाग जल्द ही इन जिलों को दिशा-निर्देश जारी करेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार दौरे पर राहुल गांधी, छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद; पटना देखेंगे यह फिल्म
ये भी पढ़ें:बिहार में जारी है गर्मी का टॉर्चर, यहां वज्रपात की चेतावनी; आगे कैसा रहेगा मौ

जानकारी के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष में करीब डेढ़ हजार परिवारों का चयन इस योजना के तहत किया जाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्का मकान बनाने के लिए लाभुकों को एक लाख 20 हजार दिये जाते हैं। वहीं, पीएम जन-मन योजना के तहत चयनित परिवार को दो-दो लाख की राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति, कितने अंकों की होगी परीक्षा; जाने