man beaten to death in muzaffarpur suspect buffalo theft भैंस चोरी के शक में बिहार में मर्डर, पीट-पीट कर युवक को मारा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man beaten to death in muzaffarpur suspect buffalo theft

भैंस चोरी के शक में बिहार में मर्डर, पीट-पीट कर युवक को मारा

  • बताया जाता है कि होली की रात रमौली निवासी तेजेंद्र राय के एक भैंस चोरी हो गई थी। इसके दो दिन बाद रविवार की रात विश्वनाथ राय का भैंस चुरा लिया गया। गांव में चर्चा है कि कमलेश गांव से पूरब झमझमा गाछी में बैठा था। इसके बाद गांव के कुछ लोग उसे भैंस चोर समझकर पकड़ कर पिटाई कर दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, गायघाटThu, 20 March 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
भैंस चोरी के शक में बिहार में मर्डर, पीट-पीट कर युवक को मारा

बिहार में भैंस चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में मंगलवार की देर रात भैंस चोरी के संदेह पर कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी स्व. भिखारी सहनी के पुत्र कमलेश सहनी (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे पेड़ में बांध दिया गया था। गले में गमछा व शर्ट से हाथ बंधा हुआ था। उसका शव रमौली निवासी तनुकलाल साह के दरवाजे से बरामद हुआ है।

बताया जाता है कि होली की रात रमौली निवासी तेजेंद्र राय के एक भैंस चोरी हो गई थी। इसके दो दिन बाद रविवार की रात विश्वनाथ राय का भैंस चुरा लिया गया। गांव में चर्चा है कि कमलेश गांव से पूरब झमझमा गाछी में बैठा था। इसके बाद गांव के कुछ लोग उसे भैंस चोर समझकर पकड़ कर पिटाई कर दी। शव को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गांव में लाकर रख दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार के 7 जिलो में गरजऔर वज्रपात का येलो अलर्ट, पटना में बारिश; कैसा रहेगा मौसम

परिजन धनौर निवासी राजकुमार सहनी ने बताया कि कमलेश ईंट भत्रा में मजदूरी करता था। मंगलवार को वह समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मानीपुर गांव अपनी बहन रीता देवी के घर के लिए निकला था। उसकी बहन गांव में ही एक ईंट भत्रा में काम करने के लिए बुलाई थी।

ये भी पढ़ें:262 नए पावर सब-स्टेशन, नवीनगर में नई इकाई; बिजली आपूर्ति सुधारने का प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें