Bihar Weather Report: बिहार के सात जिलो में गरज-तड़क और वज्रपात का येलो अलर्ट, पटना में बारिश; कैसा रहेगा मौसम
- Bihar Weather Report: मौसमविदों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया ,नवादा, जमुई और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की बारिश की संभावना है। विभाग की ओर से सात जिलों के लिए गरज तड़क के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Bihar Weather Report: बिहार के कई जिलों में दिन के वक्त लोगों को तीखी धूप का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब राज्य में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि वातावरणीय प्रभावों से दक्षिण बिहार के जिलों में गुरुवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। उत्तर बिहार में भी इसका आंशिक असर दिखेगा और अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा। राजधानी के मौसम के मिजाज में भी आंशिक बदलाव की संभावना है और तापमान में गिरावट आएगी।
पटना में भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। बादलों की आवाजाही पर अधिकतम तापमान में कमी आएगी। मौसमविदों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया ,नवादा, जमुई और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की बारिश की संभावना है। विभाग की ओर से सात जिलों के लिए गरज तड़क के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, ओडिशा के मध्य भाग से दक्षिण विदर्भ तक दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए एक ट्रफ रेखा बनी हुई है।
वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ा
मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल बीमारियों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। अस्पतालों में वायरल सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह ऐसे मरीजों की संख्या में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है।
बुखार का कारण टायफाइड भी सामने आ रहा है। चार दिनों में 34 मरीज सिर्फ आईजीआईएमएस व पीएमसीएच में टायफाइड से ग्रसित भर्ती कराए गए हैं। आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड के अलावा निजी अस्पतालों के ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस सप्ताह यह संख्या 350 से 350 तक पहुंच गई है। पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक प्रो. डॉ. राजन, आईजीआईएमएस के डॉ. मनोज कुमार, वरीय फिजिशियन डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मौसम में जितनी तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है उतनी तेजी से लोगों का शरीर उससे सामंजस्य नहीं बैठा पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।