Hindi Newsबिहार न्यूज़Major incident in Arrah Bihar six from Chapra returning from Kumbh died How accident happened

बिहार के आरा में बड़ी घटना, कुम्भ से लौट रहे पटना के माता-पिता, बेटा-बेटी समेत छह की मौत

  • बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसे में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। भोजपुर के जगदीशपुर इलाके में शुक्रवार की सुबह यह हादसा हुआ। सभी महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, आराFri, 21 Feb 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के आरा में बड़ी घटना, कुम्भ से लौट रहे पटना के माता-पिता, बेटा-बेटी समेत छह की मौत

बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई। भोजपुर के जगदीशपुर इलाके में शुक्रवार की सुबह या हादसा हुआ। मरने वाले सभी महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। मोहनिया आरा फोरलेन पर दुल्हनगंज और इसाढी के बीच कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के पीछे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना और मुख्य सड़क पर कंटेनर ट्रक का खड़ा होना बताया जा रहा है। मरने वाले सभी पटना के बताएं जा रहे हैं। इनमें एक परिवार के चार लोग शामिल हैं। माता-पिता, और बेटा-बेटी मर गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

बताया जा रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी। आरा-मोहनिया फोरलेन पर कंटेनर ट्रक पहले से खड़ी थी। पीछे से आ रही कार कंटेनर में घुस गई। गाड़ी में सवार छह लोग मौत के मुंह में समा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट और इंजन के परखच्चे उड़ गए। संदेह जताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई और उसने खड़ी ट्रक में पीछे से ठोक दिया। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने राहत बचाव का कार्य किया और पुलिस को घटना की सूचना दी।

ये भी पढ़ें:40 के ग्रुप में महाकुंभ जा रही थी युवती, 4 माह की बच्ची संग ट्रेन से कटकर मौत
कार के परखच्चे उड़ गए

आरंभिक जानकारी के मुताबिक सभी एक बैलिनो गाड़ी में सभी सवार थे। वे पटना के न्यू जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुरी स्थित छपरा कॉलोनी के रहने वाले थे। मृतकों में संजय कुमार(62), पिता विष्णुदेव प्रसाद समेत दो पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं। एक महिला करीब 50 वर्ष की जबकि तीन 30 वर्ष से कम की थीं। पुरुषों की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई गयी है।

मरने वालों का ब्योरा इस प्रकार है-

संजय कुमार, 62, पिता विष्णुदेव प्रसाद

लालबाबू सिंह, 25, पिता संजय कुमार

करुणा देवी, 55, पति संजय कुमार

प्रियम कुमारी, 20, पिता संजय कुमार

आशा किरण, 28, पिता आनंद सिंह

जूही रानी, 25, पिता चंद्रभूषण प्रसाद

ये भी पढ़ें:प्रयागराज हाईवे पर हादसा, महाकुंभ से लौट रही कार ने बस में मारी टक्कर; 10 की मौत

महाकुंभ जाने या आने के दौरान इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें दर्जनों श्रद्धालुओं की मौत हो गई। नेपाल से कुंभ जाने वाले कई लोगों की मौत हो चुकी है।

दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। वे आरा सदर अस्पताल पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है। सड़क पर यातायात सुचारु रूप से जारी है

अगला लेखऐप पर पढ़ें