Hindi Newsबिहार न्यूज़girl going to Mahakumbh with family in group of 40 got hit by a train along with her 4 month baby in Sasaram Bihar

40 के ग्रुप में परिवार के साथ महाकुंभ जा रही थी युवती, 4 माह की बच्ची संग ट्रेन की चपेट में आई; मौत

  • मृतका खुशबू झारखंड के डालटेनगंज जिला अंतर्गत चैनपुर थाना निवासी चंदेश्वर चौधरी की पुत्री बताई जाती है। वहीं नवजात चार माह की बच्ची पायल कुमारी नोखा के भंवर टोला निवासी अमरजीत चौधरी की पुत्री है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिThu, 20 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
40 के ग्रुप में परिवार के साथ महाकुंभ जा रही थी युवती, 4 माह की बच्ची संग ट्रेन की चपेट में आई; मौत

बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत हो गई जिसमें 22 वर्षीय युवती व एक चार माह की नवजात बच्ची शामिल हैं। युवती नवजात बच्ची को गोद में लेकर ट्रैक पार कर रही थी। तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं।

मृतका खुशबू झारखंड के डालटेनगंज जिला अंतर्गत चैनपुर थाना निवासी चंदेश्वर चौधरी की पुत्री बताई जाती है। वहीं नवजात चार माह की बच्ची पायल कुमारी नोखा के भंवर टोला निवासी अमरजीत चौधरी की पुत्री है।

ये भी पढ़ें:राम पर सवाल उठाने वाले मांझी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, लालू और ममता को चिढ़ाया

बताया जाता है कि युवती अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ स्नान करने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची थी। परिवार में पुरुष व महिला समेत लगभग 40 लोग बताए जाते हैं। सभी नोखा थाने के भंवर टोला से सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। मृतका खुशबू कुमारी गोद में चार माह की नवजात बच्ची पायल कुमारी को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी डाउन लाइन पर गाड़ी संख्या 12330 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी व गोद में रही बच्ची की मौत हो गई। खुशबू उस बच्ची की मौसी थी।

ये भी पढ़ें:Video: DRM ने मांगी टिकट तो कुंभ जा रही महिला ने ले लिया पीएम मोदी का नाम

दोनों की मौत के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया। स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। सुरक्षा बलों ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। कानून प्रक्रिया के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिवार ने कुंभ यात्रा स्थगित कर दिया।

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के सभी जिलों से लोग जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर कुंभ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी रही है। ट्रेनों में तिनका रखने की भी जगह नहीं रहती। टिकटों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। ट्रेनों में गेट प्रवेश नहीं मिलने पर खिड़कियों से घुसते यात्रियों को देखा जा रहा है। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें