Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav attacks Giriraj Singh says riots can not happen as long as he is alive

हमारे रहते कोई दंगा कैसे करा देगा; लालू यादव ने कहा- गिरिराज सिंह को ऐसी बातें करने की आदत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ये सब (हिंदू-मुस्लिम) बोलने की आदत है। लालू ने कहा कि हमारे रहते कोई दंगा फसाद नहीं करा सकता है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 Oct 2024 12:29 PM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बिहार में निकाली गई हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधा है। लालू ने कहा कि गिरिराज सिंह को इस तरह की बात करने की आदत है। उनके राज में और नीतीश के राज में कोई अंतर नहीं है। गिरिराज इस तरह की बात बोलते रहते हैं। लालू ने यह भी कहा कि उनके रहते कोई भी दंगा-फसाद नहीं करा सकता है। हिंदू और मुस्लिम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। लालू ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीमांचल क्षेत्र में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले में जाकर हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया। गिरिराज ने अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। इस यात्रा के दौरान अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक बयान भी दिया जिस पर काफी हंगामा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।

ये भी पढ़ें:किशनगंज में ऐसा भड़के गिरिराज सिंह कि रथ पर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, देखिए VIDEO

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर घेरा। प्रदीप कुमार सिंह के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया। इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आजादी में सभी का योगदान है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की वह ईंट से ईंट बजा देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें