किशनगंज में ऐसा भड़के गिरिराज सिंह कि यात्रा रथ पर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, देखिए VIDEO
- भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा का किशनगंज में समापन हो गया। भागलपुर से पांच दिन की यात्रा करके यहां पहुंचे गिरिराज अंत में पुलिस पर इस कदर गुस्सा हो गए कि रथ की छत पर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।
भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा लेकर किशनगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को इसके समापन के दौरान किशनगंज पुलिस पर ऐसा भड़के कि जब तक उनकी बात नहीं सुनी गई तब तक वो अपने रथ पर ही स्वामी दीपांकर के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। पुलिस ने बीजेपी नेता की यात्रा में आई कलश यात्रियों की भीड़ को सभा स्थल से हटा दिया था। इसके बाद गिरिराज सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने वहीं से किशनगंज के जिलाधिकारी (डीएम) को फोन लगाया और जब तक कलश यात्री वापस नहीं लौटे, तब तक वो हनुमान चालीसा पढ़ते रहे।
जानकारी के अनुसार यात्रा के समापन के लिए गिरिराज सिंह का काफिला मंगलवार को गौशाला परिसर से गांधी चौक पहुंचा था। खुली जीप पर गए गिरिराज सिंह वहां रथ पर चढ़ गए। एक-दो लाइन भाषण करने के बाद गिरिराज सिंह ने देखा कि कलश यात्रा में आए लोगों को हटा दिया गया है। यात्रा से जुड़े लोगों ने उन्हें बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गौतम कुमार ने भीड़ को हटवाया है। इतना सुनते ही गिरिराज सिंह उखड़ गए।
धर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी की जाएगी, सीमांचल में लागू हो NRC; हिंदू स्वाभिमान यात्रा में बोले गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने रथ पर से ही पहले एसडीपीओ गौतम कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने धमकी दी कि अगर लोगों को वापस नहीं आने दिया गया तो वो वहीं धरना पर बैठ जाएंगे। इसके बाद गिरिराज सिंह ने डीएम को फोन लगाया और फिर रथ पर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिए। डीएम को फोन करने के बाद कलश यात्रियों को वापस बुलाया गया। तब जाकर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ खत्म किया।
जिन्हें मुसलमानों की डोली उठानी है, मुबारक हो; गिरिराज का JDU को दो टूक जबाब
गिरिराज सिंह ने समर्थकों के लौटने के बाद लगभग पांच मिनट भाषण किया। उसके बाद सर्किट हाउस होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट रवाना हो गए। सभा में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हरि किशोर साह, कार्यक्रम संयोजक जय किशन कुशवाहा, विहिप के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, शिशिर दास, अंकित कौशिक, सरस्वती देवी, अनुपम ठाकुर, लखबीर कौर, मनोज सिंह, वरुण सिंह मौजूद थे।
जेडीयू की बेचैनी से दबाव में आ गई बीजेपी? गिरिराज सिंह की यात्रा को पार्टी ने निजी बता दिया
गिरिराज सिंह ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि वो हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए और भी यात्राएं करेंगे। इस यात्रा को उन्होंने पहला चरण बताया। उन्होंने कहा कि किशनगंज को कश्मीर बनाने की कोशिश हो रही है, जिसका जवाब देने के लिए हिन्दुओं की एकजुटता जरूरी है। सिंह ने कहा कि जैसे देवी-देवता आसुरी शक्तियों से मुकाबले के लिए अस्त्र-शस्त्र रखते थे, वैसे ही हिन्दू परिवार भी घर में अस्त्र-शस्त्र रखे।