District Police Arrests Three Liquor Smugglers in Lakhisarai Anti-Drug Campaign तीन महिला शराब तस्कर धरायी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDistrict Police Arrests Three Liquor Smugglers in Lakhisarai Anti-Drug Campaign

तीन महिला शराब तस्कर धरायी

तीन महिला शराब तस्कर धरायी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 15 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
तीन महिला शराब तस्कर धरायी

लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार को देसी विदेशी शराब के साथ शराब तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान एक पुरुष शराब तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा। जिसे शिनाख्त करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के बंशीपुर स्टेशन से बेगूसराय जिला के बाबूराही गांव निवासी हरेराम यादव की पत्नी मीना देवी को रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के चार बोतल कुल तीन लीटर, रामरतन यादव की पत्नी गुंजन देवी उर्फ काजल कुमारी को रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के पांच बोतल कुल तीन लीटर 750 एमएल विदेशी एवं कवैया थाना क्षेत्र के किऊल नदी सूर्य नारायण घाट से स्थानीय निवासी गुलो मांझी की पत्नी उषा देवी को 116 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि उषा देवी के सहयोगी कवैया रोड व्यायाम शाला गली निवासी रामाशीष मंडल का पुत्र रवि कुमार मौके से भागने में सफल रहा। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।