Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Give 75 lakh rupees else share market Businessman Pankaj Bansal kidnapped ransom demanded from his wife in Uttarakhand

75 लाख रुपये दो वर्ना... उत्तराखंड में शेयर मार्केट व्यापारी पंकज बंसल को अगवा कर पत्नी से मांगी फिरौती

  • पंकज का शाम तक कुछ पता नहीं चलने पर उनकी पत्नी भाई सौरभ गर्ग और रोहित के साथ हल्दुआ की ओर खोजने के लिए गईं। बताया कि एक ढाबे के पास पंकज की स्कूटी मिली। पर स्कूटी में रखीं दस लाख की नगदी भी गायब मिली।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रामनगर, हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
75 लाख रुपये दो वर्ना... उत्तराखंड में  शेयर मार्केट व्यापारी पंकज बंसल को अगवा कर पत्नी से मांगी फिरौती

उत्तराखंड में शहर के एक निजी स्कूल संचालक और शेयर मार्केट व्यापारी की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। व्यापारी के ही फोन से उनकी पत्नी को मैसेज कर 75 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने काशीपुर के तीन व्यापारियों के हिरासत में ले लिया है।

रीना बंसल ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका रामनगर में निजी स्कूल है। उनके पति पंकज बंसल शेयर मार्केट के कार्य के साथ ही स्कूल संचालन भी करते हैं। बीते सोमवार सुबह 10:50 बजे वह घर से स्कूटी से काशीपुर रवाना हुए थे।

पंकज का शाम तक कुछ पता नहीं चलने पर उनकी पत्नी भाई सौरभ गर्ग और रोहित के साथ हल्दुआ की ओर खोजने के लिए गईं। बताया कि एक ढाबे के पास पंकज की स्कूटी मिली। पर स्कूटी में रखीं दस लाख की नगदी भी गायब मिली।

व्यापारी के फोन से उनकी पत्नी रीना को एक टैक्सट मैसेज आया है। बताया कि मैसेज में 75 लाख देने और व्यापारी को ले जाने की बात लिखी गई है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि शेयर मार्केट से जुड़े काशीपुर के तीन व्यापारियों अजय अरोरा, हरविंदर सिंह और प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

अपहरण कर पंकज के मोबाइल से ही पत्नी से मांगी गई फिरौती

रामनगर में लापता हुए व्यापारी पंकज बंसल को खोज रही पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। काशीपुर के नामजद आरोपी व्यापारियों से पूछताछ में पुलिस को लेनदेन समेत अन्य बातों का पता लगा है। पुलिस खुलासे के लिए जुट गई है।

खास बात यह है कि अपहरण के बाद फिरौती का मैसेज भी पंकज के मोबाइल से ही उसकी पत्नी को भेजा गया। शातिर आरोपी पुलिस की निगाह से बचने के लिए मैसेज करने के बाद उसका मोबाइल भी छोड़ गए हैं।

हालांकि, व्यापारी के अब तक नहीं मिलने से पुलिस और परिवार के लोग उनकी कुशलक्षेम को लेकर चिंतित हैं। व्यापारी रामनगर से मुख्य हाईवे होकर काशीपुर की तरफ गए। पुलिस व्यापारी की तलाश में काशीपुर, पीरूमदारा आदि जगहों पर लगाए गए कैमरों को खंगालने में जुटी है। कुछ कैमरों में बंसल जाते हुए दिखाई दिए हैं।

मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय पंकज बंसल के परिवार के कई लोग दुकानें संचालित करते हैं। वह पुराने व्यापारियों में जाने जाते हैं। पंकज बंसल के मंगलवार को लापता होने की सूचना के बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मचा है।

शेयर मार्केट और स्कूल का संचालन करने से कई लोगों से उनका संपर्क था। काशीपुर में अक्सर आना-जाना हुआ करता था। बंसल पहले ऑनलाइन कंपनी भी चलाते थे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया, काशीपुर के तीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे कई अहम जानकारियां मिली हैं। दावा है कि पुलिस जल्द केस का खुलासा करेगी।

पीरूमदारा से ही मिला व्यापारी का मोबाइल

कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ने व्यापारी का मोबाइल खोज लिया है। उसका मोबााइल पीरूमदारा क्षेत्र से ही बरामद हुआ है। बताया कि पीरूमदारा में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें