Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Billionaires Purchase Luxury Cars Ferrari Leads at 3 53 Crore

शहर के दस अरबपतियों ने खरीदी एक करोड़ से महंगी कारें

Prayagraj News - प्रयागराज के धनकुबेरों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 अरबपतियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की लग्जरी कारें खरीदीं। सबसे महंगी कार फरारी रोमा रही, जिसकी कीमत 3.53 करोड़ रुपये है। अन्य प्रमुख मॉडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
शहर के दस अरबपतियों ने खरीदी एक करोड़ से महंगी कारें

प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव संगमनगरी के धनकुबेरों का लग्जरी कारों के प्रति प्रेम बीते वित्तीय वर्ष नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। वर्ष 2024-25 में शहर के 10 अरबपतियों ने एक करोड़ रुपये से महंगी कारें खरीदीं, जिनमें फरारी से लेकर बीएमडब्ल्यू और डिफेंडर तक शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक सबसे महंगी कार फरारी रोमा रही, जिसकी कीमत 3.53 करोड़ रुपये बताई गई है।

यहां के रईसों ने इस साल अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को नया मुकाम दिया है। आरटीओ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष में शहर के 10 धनकुबेरों ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली कारें खरीदी हैं। कार के शौकीनों को विदेशी गाड़ियां ज्यादा भा रही हैं। शहर की सड़कों पर दिल्ली और मुम्बई की तरह महंगी कारें नजर आने लगी हैं। सिविल लाइंस में अक्सर इन गाड़ियों को देखा जा सकता है। सबसे महंगी गाड़ी फरारी रोमा के अलावा लैंड रोवर डिफेंडर मॉडल की चार यूनिट्स बिकीं, जिनकी कीमत 1.06 करोड़ से लेकर 1.48 करोड़ रुपये तक रही। बीएमडब्ल्यू के तीन हाई-एंड मॉडल भी खरीदे गए, जिसमें सात सीट वाली गाड़ी भी शामिल है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू की कम रेंज की कई गाड़ियां भी शामिल हैं। वहीं, मर्सिडीज़ की जीएलएस 450 (1.37 करोड़ रुपये) और वोल्वो एक्ससी 90बी6 (एक करोड़ रुपये) जैसे प्रीमियम ब्रांड्स की भी एंट्री रही। चर्चा यह भी रही कि कुछ लोगों ने सिर्फ प्रयागराज से इन महंगी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया है।

शीर्ष पांच महंगी कारें (कीमत के आधार पर):

1. फरारी रोमा - ₹3,53,58,301 रुपये

2. डिफेंडर - ₹1,48,57,326 रुपये

3. मर्सिडीज जीएलएस 450 डी4 मैटिक - ₹1,37,25,000 रुपये

4. बीएमडब्ल्यू एक्स एम स्पोर्ट्स -₹ 1,34,00,000 रुपये

5. बीएमडब्ल्यू एक्स (7 सीटर) - 1,30,00,000 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें