Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइड5 healthy tiffin rules to follow while packing lunch box for kids

बच्चों का टिफिन पैक करते हुए ना करें ये 5 गलतियां, सेहत पर भारी पड़ सकती है ये भूल

बच्चों को घर से बना हेल्दी और पौष्टिक लंच दे कर स्कूल भेजना बहुत अच्छी आदत है। हालांकि बच्चों का टिफिन पैक करते हुए अमूमन पैरेंट्स कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जो बच्चों की सेहत पर भारी पड़ सकती हैं। आइए जानते हैं वो क्या हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों का टिफिन पैक करते हुए ना करें ये 5 गलतियां, सेहत पर भारी पड़ सकती है ये भूल

बच्चों की हॉलिस्टिक ग्रोथ के लिए सही खानपान कितना जरूरी है, यह तो हम सभी जानते हैं। इसलिए ज्यादातर माएं बच्चों को सुबह लंच बॉक्स दे कर ही स्कूल भेजती हैं। उनकी पूरी कोशिश होती है कि बच्चे को लंच में कुछ ऐसा दिया जाए, जो खाने में टेस्टी भी हो और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर भी हो। वैसे भी लंच दिनभर की सबसे इंपोर्टेंट मील में से एक है, जिसमें बच्चों को दिनभर के लिए एनर्जी भी मिलती है और इसका अच्छा-खास इंपैक्ट उनके विकास पर भी पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को एक हेल्दी टिफिन दिया जाए और उसमें कुछ बेसिक रूल्स को फॉलो किया जाए। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही जरूरी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आपको बच्चों का लंच बॉक्स पैक करते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

एल्यूमिनियम फॉयल का ना करें इस्तेमाल

रोटी या सैंडविच पैक करने के लिए आज भी कई घरों में एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है। ये खाने को लंबे समय तक फ्रेश भले ही रखे लेकिन हेल्थ के लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आप एल्यूमिनियम फॉयल में गर्म खाना रैप करती हैं, तो एल्यूमिनियम के कण खाने के कॉन्टैक्ट में आते हैं। इससे किडनी, मेमोरी, इम्यूनिटी, हड्डियों और पाचन तंत्र के कमजोर होने का खतरा बढ़ सकता है।

नॉनस्टिक बर्तन में ना बनाएं बच्चों का खाना

अगर आप बच्चों के लिए चीला, पैनकेक या पराठा बना रही हैं, तो नॉनस्टिक पैन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इसकी जगह लोहे या स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करें। दरअसल नॉनस्टिक पैन में सिंथेटिक पॉलिमर मौजूद होते हैं, जिन्हें टेफलॉन के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में जब पैन को तेज आंच पर गर्म किया जाता है, तो इसमें से रिलीज होने वाले केमिकल और धुआं, हार्ट प्रॉब्लम, इनफर्टिलिटी, सांस संबंधी बीमारियां और थायरॉइड डिसऑर्डर जैसे हेल्थ इश्यूज का कारण बन सकते हैं।

बच्चों को लंच में ना दें बिस्किट और अन्य बेकरी आइटम

लंच फिनिश करने के बाद बच्चा कुछ मीठा खा ले, ये सोच कर अगर आप बिस्किट, केक या पेस्ट्री जैसे बेकरी वाले आइटम्स पैक कर देती हैं; तो जान लें ये उनकी सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। इनमें भर-भर के मैदा, चीनी, आर्टिफिशियल फ्लेवर, कलर और पॉम ऑयल मौजूद होते हैं; जो हेल्थ के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। इसके अलावा बिस्किट की मात्रा फिक्स करना भी मुश्किल होता है। कई बार बच्चे एक साथ पूरा पैकेट ही खा जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को घर की बनी कोई हेल्दी स्वीट डिश दें या फिर फ्रूट्स भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

बच्चे की हाइड्रेशन का रखें प्रॉपर ध्यान

खाने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी बहुत जरूरी है, जिसे पैरेंट्स अक्सर भूल जाते हैं। इसलिए बच्चे का लंच पैक करते हुए उसकी वॉटर बॉटल देना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही बच्चे को घर से ही बता कर भेजें कि उसे कितने बॉटल पानी स्कूल में फिनिश करना है। जब पैरेंट्स बच्चों को बचपन से ही ऐसी हेल्दी फूड हैबिट्स में इंवॉल्व करते हैं, तो बच्चे आगे तक वही हेल्दी ईटिंग पैटर्न ही फॉलो करते हैं। इसलिए बच्चों को हाइड्रेशन का इंपोर्टेंस भी जरूर बताएं।

ज्यादा चीनी वाली चीजें करें अवॉइड

बच्चों को मीठी चीजें बेहद पसंद होती हैं लेकिन आप भी जानते हैं कि हेल्थ के लिए ज्यादा चीनी कितनी नुकसानदायक हो सकती है। दरअसल जब बच्चा कोई भी ज्यादा चीनी वाली चीज खाता है, तो उसकी एनर्जी एकदम से क्रेश होती है। इससे बच्चे की कंसंट्रेशन भी कमजोर होती है और हेल्थ पर लॉन्ग टर्म साइड इफेक्ट्स तो होते ही हैं। इसलिए कोई भी ऐसा फूड आइटम, जिसमें ज्यादा चीनी हो उसे बच्चों को लंच में देना अवॉइड ही करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें