Hindi Newsबिहार न्यूज़girl gang raped in moving car in gopalganj district bihar

बिहार में चलती कार में गैंगरेप का आरोप, पीड़िता बोली- मुझे गाड़ी में बेहोश कर गलत काम किया

  • इधर पुलिस का कहना है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा एक बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी। जल्द से जल्द हम अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 16 April 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में चलती कार में गैंगरेप का आरोप, पीड़िता बोली- मुझे गाड़ी में बेहोश कर गलत काम किया

बिहार में एक लड़की ने आरोप लगाया है कि चलती कार में उसके साथ गैंंगरेप किया गया है। गोपालगंज जिले में 15 साल की इस लड़की के आरोपों के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। इस मामले में पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच कराया है तथा उसका 164 का बयान भी दर्ज किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पीड़िता ने 12 अप्रैल को थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो 10 अप्रैल को कुछ सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी। पीड़िता का दावा है कि शाम करीब 7 बजे रास्ते में कार सवार कुछ बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। पीड़िता का कहना है कि गाड़ी में उसे बेहोश कर दिया गया और उसके साथ गलत काम किया गया है। पीड़िता का कहना है कि जब वो होश में आई तब वो गाड़ी में ही थी। 11 अप्रैल को अपराधी उसे राजा पट्टी कोठी के पास स्थित एक फैक्ट्री के पास छोड़कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:मर्डर कर डेड डेड बॉडी को ब्रह्मस्थान पेड़ पर लटकाया, बिहार में खौफनाक कांड
ये भी पढ़ें:बिहार में रेप पीड़िता पर पुलिस ने झूठे केस में कर दी चार्जशीट, IG से शिकायत

किसी तरह अपने घर पहुंची पीड़िता ने अपने घरवालों को आपबीती सुनाई थी। पीड़िता के पिता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में न्याय की मांग की है।

पुलिस ने क्या कहा..

इधर पुलिस का कहना है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा एक बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी। जल्द से जल्द हम अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेंगे। एफआईआर में जिन लोगों का नाम दर्ज है उनके परिवार वालों को थाने लाकर पूछताछ की गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर अपराधियों के पास मनरेगा की फाइलें कैसे पहुंचीं, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:शादी के बाद नहीं हो रहा था संतान, दवा देकर मां बनाने का झांसा; महिला से ठगी
अगला लेखऐप पर पढ़ें