Celebrating Dr B R Ambedkar s 125th Birth Anniversary at Balika Vidyapeeth Lakhisarai बालिका विद्यापीठ में हर्षोल्लास मनी अंबेडकर जयंती, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s 125th Birth Anniversary at Balika Vidyapeeth Lakhisarai

बालिका विद्यापीठ में हर्षोल्लास मनी अंबेडकर जयंती

विज्ञापन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 15 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
बालिका विद्यापीठ में हर्षोल्लास मनी अंबेडकर जयंती

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बालिका विद्यापीठ लखीसराय में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और उनके प्रसिद्ध नारे शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के साथ की गई। विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह समेत समस्त शिक्षक गण ने श्रद्धापूर्वक उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को नमन किया।

प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज विद्यालय में अवकाश न देने का उद्देश्य यही है कि बाबा साहब अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को हम आप सभी विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकें, ताकि आप सभी उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

समारोह के अंतर्गत कक्षा-वार विभिन्न शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें वर्ग एक से चार तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के विचारों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। वर्ग पांच से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा नौ एवं 10 के विद्यार्थियों ने समाज में समानता और शिक्षा का महत्व विषय पर समूह चर्चा की गई।

विभिन्न गतिविधियों में क्विज प्रतियोगिता में कक्षा आठ सी के प्रणव राज ने प्रथम स्थान, समूह चर्चा में कक्षा नौ बी की निकी कुमारी विजेता रहीं।

जबिक पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा चार ए की जिया, आस्था, श्रेया, भारती, मधु और फलक, द्वितीय स्थान पर कक्षा पांच ए की अंजलि आर्या एवं तृतीय स्थान पर कक्षा चार बी के विवान कुमार रहे। सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजेश चौधरी और नैना पासवान ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए विद्यार्थियों को आयोजन के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।