Hindi Newsबिहार न्यूज़Kharmas ends political game begins Jitan Ram Manjhi claims on 20 seats of Bihar Assembly hold rally for pressure

खरमास खत्म, खेला शुरू; जीतनराम मांझी ने ठोका 20 सीटों पर दावा, गांधी मैदान में सम्मेलन भी करेंगे

  • एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने बिहार विधानसभा में 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है। एनडीए पर अपनी मांग को लेकर दबाव बढ़ाने के लिए पटना के गांधी मैदान में सम्मेलन का भी ऐलान कर दिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on

इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर अभी तक कोई सुगुबुगाहट चुनाव आयोग की तरफ से भले ही नहीं दिख रही हो पर सियासी दलों की तैयारी तुफानी रफ्तार पकड़ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के जरिए बूथ स्तर पर मजबूती का अभियान चला रहे हैं। एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन भी बगहा से शुरू हो गया है। इस बीच एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने बिहार विधानसभा में 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है। एनडीए पर अपनी मांग को लेकर दबाव बढ़ाने के लिए पटना के गांधी मैदान में सम्मेलन का भी ऐलान जीतनराम मांझी ने कर दिया है।

14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ खरमास खत्म हो गया। इसी के साथ बिहार में सियासी खेला शुरू हो गया है। एनडीए की और से नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ने का ऐलान हो चुका है। टारगेट 225 को हासिल करने के लिए एनडीए के सभी पांचों दलों का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज बुधवार को पश्चिम चंपारण के बगहा से हो गया। एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई फार्मूला नहीं बन पाया है उससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने बीस सीटों पर अपनी पार्टी का दावेदारी ठोक दी है।

ये भी पढ़ें:आचार्य कुणाल किशोर को भारत रत्न देने की मांग, मांझी का राष्ट्रपति को पत्र

जहानाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन मेरा कहना है कि हमे बीस सीटें दी जाए जिस पर हमारे जीतने की संभावना है। लेकिन कार्यकर्ताओं की भावना का खयाल करना होगा। बीस सीट जीत गए तो हम अपने मन मुताबिक काम करवाएंगे। उन्होंने कहा है कि जल्द ही पटना के गांधी मैदान में सम्मेलन बुलाया जाएगा। हालांकि देखना अहम होगा कि एनडीए के अन्य घटक दल बीजेपी, जदयू, लोजपा आर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा इस फार्मूले पर कितनी सहमति जताते हैं।

ये भी पढ़ें:RJD के कई नेता NDA के संपर्क में, जीतन मांझी का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:खुद शराब पीते हैं; तेजस्वी को जीतनराम मांझी की दो टूक पर गुस्से में आरजेडी
ये भी पढ़ें:उनके यहां और चूहा है तो भेज दें, लालू के बाद बेटे तेजप्रताप से क्यों भिड़े मांझी
अगला लेखऐप पर पढ़ें