Hindi Newsबिहार न्यूज़Many RJD leaders in touch with NDA Jitan Ram Manjhi Bharat Ratna to Nitish kumar

RJD के कई नेता NDA के संपर्क में, जीतनराम मांझी का बड़ा बयान; नीतीश को भारत रत्न का समर्थन

जीतनराम मांझी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कई नेता एनडीए घटक दलों के संपर्क में हैं। हम प्रमुख में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने के गिरिराज सिंह की मांग का समर्थन किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में एक बार फिर बड़े सिसायी खेला की अटकलें तेज हो गई है। राजद की ओर से नीतीश कुमार को ऑफर देने की बात आ रही है। इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बड़ा सियासी दावा किया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कई नेता एनडीए घटक दलों के संपर्क में हैं। हम प्रमुख में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने के गिरिराज सिंह की मांग का समर्थन किया है। जीतन मांझी के इस बयान ने बिहार की सियासत को नई हवा दे दी है।

अगले साल 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लगभग दर्जन भर नेता एनडीए के नेताओं के साथ संपर्क साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को लेकर कुछ कुछ बोलते रहते हैं। कहते हैं कि सीएमओ को बीजेपी चला रही है। सबको पता है कि नीतीश कुमार 19 सालों से सरकार चला रहे हैं। उन्हें कौन चला सकता है। उन्होंने एनडीए में मनमुटाव के दावों का विरोध करते हुए कहा कि अब तो बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। हमारा भी उन्हें समर्थन प्राप्त है।

ये भी पढ़ें:बिहार में खेला? नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, क्या बोले भाई वीरेंद्र

तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए जीतनराम मांझी ने क कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री माता पिता के बेटा होने के कारण राजनीति में आए और दो बार नीतीश कुमार से सटकर सत्ता तक पहुंचे और डिप्टी सीएम बने। उनको कोई अनुभव नहीं है तो कोई चलाता है। तेजस्वी की माई बहिन योजना पर तंज कसते हुए कहा कि बबूल के पेड़ पर आम नहीं उगता।

जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार में वे सारे गुण मौजूद हैं कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का खुलकर समर्थन दिया। कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न बिल्कुल मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:मानसिक बीमार लोग बिहार चला रहे हैं; छात्रों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी

इधर राजद की ओर से सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देने की बात भी कही जा रही है। पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। सब परिस्थितियों का खेल है। हो सकता है कि बिहार में फिर से खेला हो जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें