बच्चा चोरी के शक में तालिबानी सजा, पोल से बांध युवक को खूब पीटा
पुलिस समय पर पहुंच गई, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी और मॉब लिंचिंग जैसी घटना भी हो सकती थी। स्थानीय थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। कानून को अपने हाथ में न लें।

बिहार में बच्चा चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। नालंदा जिले के कड़ाह गांव में शनिवार को बच्चा चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पोल से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘लाइव हिंदुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इधर इसकी सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाई। इसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजागया। थानाध्यक्ष इरफान ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है। वीडियो प्राप्त होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस समय पर पहुंच गई, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी और मॉब लिंचिंग जैसी घटना भी हो सकती थी। उन्होनें लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। कानून को अपने हाथ में न लें।