man tied from pole and beaten for child theft allegation बच्चा चोरी के शक में तालिबानी सजा, पोल से बांध युवक को खूब पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman tied from pole and beaten for child theft allegation

बच्चा चोरी के शक में तालिबानी सजा, पोल से बांध युवक को खूब पीटा

पुलिस समय पर पहुंच गई, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी और मॉब लिंचिंग जैसी घटना भी हो सकती थी। स्थानीय थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। कानून को अपने हाथ में न लें।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नालंदाSun, 18 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
बच्चा चोरी के शक में तालिबानी सजा, पोल से बांध युवक को खूब पीटा

बिहार में बच्चा चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। नालंदा जिले के कड़ाह गांव में शनिवार को बच्चा चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पोल से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘लाइव हिंदुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इधर इसकी सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाई। इसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजागया। थानाध्यक्ष इरफान ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है। वीडियो प्राप्त होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के टाइगर रिजर्व में शराब पार्टी, चार वनपाल समेत 11 अरेस्ट; हड़कंप
ये भी पढ़ें:चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर

उन्होंने बताया कि पुलिस समय पर पहुंच गई, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी और मॉब लिंचिंग जैसी घटना भी हो सकती थी। उन्होनें लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। कानून को अपने हाथ में न लें।

ये भी पढ़ें:छाता लेकर ही घर से निकलें, बिहार में आंधी-बारिश की चेतावनी; यहां ठनका का अलर्ट
ये भी पढ़ें:टीचरों की छुट्टी के लिए नई गाइडलाइन, स्कूल में छात्रों को अब रंगीन बेंच-डेस्क