Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejaswi yadav drinks and sales wine said Jitan Ram Manjhi RJD angry

खुद शराब पीते हैं, तस्करी में लीन होंगे; तेजस्वी को जीतनराम मांझी की दो टूक; आरजेडी गुस्से में

जीतनराम मांझी ने कहा कि राज्य में शराबबंदी है लेकिन लोग चोरी छिपे पीते हैं तो उसका क्या हिसाब होगा। तेजस्वी यादव को ज्यादा जानकारी तो लगता है कि वे तस्करी में लीन हैं या कराते होंगे। जीतनराम मांझी के बयान पर राजद गुस्से में हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 01:50 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में शराबबंदी के बीच मिलावटी और जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सैकड़ों लोगों की मौत शराब पीकर हो चुकी है। छपरा, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में शराब पीकर मौत की घटनाओं के बाद राज्य में सियासत गर्म है। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर हमलावर हैं तो बीजेपी, जेडीयू, हम और एनडीए के अन्य दल राजद पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच तेजस्वी के आरोपों से नीतीश कुमार का बचाव करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला किया है। आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव शराब पीते होंगे और तस्करी में लीन होंगे। इस पर आरजेडी ने जीतनराम मांझी ने गुस्से का इजहार किया है।

पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली जा रहे जीतनराम मांझी ने गुरुवार को यह बयान दिया। मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी यादव के आरोपों को लेकर मांझी से सवाल किया तो उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार कर दिया। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में हर जगह और हर प्रकार की शराब उपलब्ध है। नकली शराब भी धड़ल्ले से मिल रही है। उन्होंने सत्ता के संरक्षण में अपराध और शराब कारोबार का आरोप लगाया था। बिहार में केवल कागजों पर शरबबंदी है। माफिया, पुलिस और सरकार के गठजोर से शराब कारोबार चल रहा है। इस पर जवाब देते हुए जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा और गंभीर आरोप लगा दिया।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी शराबबंदी के खिलाफ हैं, तो आरजेडी को चुनाव में होगा नुकसान; JDU का पलटवार

जीतनराम मांझी ने कहा कि वे खुद पीते हैं इसीलिए उनको ऐसा लगता है। राज्य में शराबबंदी है लेकिन लोग चोरी छिपे पीते हैं तो उसका क्या हिसाब होगा। तेजस्वी यादव को ज्यादा जानकारी तो लगता है कि वे तस्करी में लीन हैं या कराते होंगे। जीतनराम मांझी के बयान पर राजद गुस्से में हैं। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जीतनराम मांझी से कहा कि आप उन दिनों को याद करें जब कहते थे कि थोड़ी थोड़ी पिया करो। उन्होंने बिहार वासियों को कई बार शराब को लेकर प्रोवोक भी किया। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जीतनराम मांझी को अपने गिरेवान में झांकना चाहिए। केंद्र में मंत्री बन गए तो अपने ही स्टैंड को तिलांजली दे दी।

ये भी पढ़ें:ये कैसी शराबबंदी! लोगो दूध का, कंटेनर में शराब; 80 लाख का माल जब्त

इधर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि मांझी जी ने जब ऐसा बोला है तो उसमें सच्चाई होगी क्योंकि वे काफी अनुभवी हैं। बीजेपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राजद के कार्यकर्ता शराब का कारोबार करते हैं और बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए यह काम कर रहे हैं। उनके जिला स्तरीय ले लेकर राज्य स्तरीय कई नेता पकड़े गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें