Hindi Newsबिहार न्यूज़Jitan Ram Manjhi attck on Tejpratap after Lalu Yadav on Rat issue

उनके यहां और चूहा है तो भेज दें, लालू के बाद बेटे तेजप्रताप से क्यों भिड़े जीतनराम मांझी?

जीतनराम मांझी ने कहा कि हम लोग चूहा खाने वाले मुसहर जाति के लोग हैं। विधायक तेजप्रताप यादव का निवास संतोष सुमन के आवास के पास है। उनके यहां का चूहा हमारे यहां आता रहता था तो हम सब खा गए। अगर और चूहा है तो भेज दीजिए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 10:37 AM
share Share

बिहार की राजनीति में इन दिनों चूहे का वैल्यू बढ़ गया है। इस जीव की चर्चा सियासत के दिग्गजों की जुबान से हो रही है। जीतनराम मांझी ने लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को उनके चूहे वाले बयान के लिए घेरा है। नरेंद्र मोदी की सरकार में एमएसएमई विभाग के मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि तेजप्रताप के घर में और चूहा हो तो भेज दें, हम सबको खा जाएंगे। इसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बेटे के चूहा बयान को लेकर लालू यादव पर तंज कसा था। पिछले दिनों तेजप्रताप ने एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में जीतनराम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन पर आत्तिजनक बयान दिया था। शुक्रवार को जीतनराम मांझी ने उस प्रकरण को फिर से ताजा कर दिया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करने के लिए आडे़ हाथो लिया।

जीतनराम मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लोग चूहा खाने वाले मुसहर जाति के लोग हैं। विधायक तेजप्रताप यादव का निवास संतोष सुमन के आवास के पास है। उनके यहां का चूहा हमारे यहां आता रहता था तो हम सब खा गए। अगर और चूहा है तो भेज दीजिए। हम सबको निपटा देंगे। एक यूट्यूब के साथ मुलाकात में तेजप्रताप यादव ने कहा था कि हम पार्टी के विधायक संतोष सुमन का निवास स्थान मेरे बगल है। उनके यहां बहुत चूहा है। हम जो भी सब्जी या फल लगाते हैं उनका चूहा सब आता है और हमारे घर में घुसकर खा जाता है। इस पर जीतनराम मांझी ने तीखा जवाब लालू यादव को दिया था।

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप चूहा के वाले बयान पर भड़के जीतनराम मांझी; लालू पर हमला, क्या बोले?

सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए जीतनराम मांझी ने लालू यादव को टारगेट किया था। तब उन्होंने लिखा था कि जीतनराम मांझी मुसहर परिवार के लोग हैं और गर्व से कहतें हैं कि उनका परिवार चूहा पकड़ता भी है और उसे खाता भी है। इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए आस-पास भी चूहा नहीं भटकता। वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहां कोई चूहा ज़्यादा उछल रहा है तो भेज दें। दो मिनट में उसे देख लेंगें। पिछले दिनों जाति को लेकर लालू यादव और जीतनराम मांझी के बीच जबरदस्त जुबानी टकराहट हुई थी। जीतनराम मांझी ने लालू प्रसाद की यादव जाति पर सवाल उठा दिया। कहा था कि लालू प्रसाद असल में गड़ेरिया जाति से आते हैं। लालू यादव को वंशावली सार्वजनिक करने की चुनौती भी दी गयी थी।

ये भी पढ़ें:पद के लिए कोई इतना कैसे गिर सकता है? RJD के पूर्व मंत्री का मांझी पर हमला

जीतन मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव डाक्टर नहीं हैं जो किसी के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करेंगे। पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार बताया था। इस पर जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार कितना काम करते हैं यह बिहार के लोग देख रहे हैं। मुझे तो लगता है कि तेजस्वी जी ही बीमार हो गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें