American Woman Gets death Threat From UP came to mainpuri from Portland to register complaint अमेरिकी महिला को यूपी से मिली जान से मारने की धमकी दी, शिकायत करने पोर्टलैंड से आई मैनपुरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAmerican Woman Gets death Threat From UP came to mainpuri from Portland to register complaint

अमेरिकी महिला को यूपी से मिली जान से मारने की धमकी दी, शिकायत करने पोर्टलैंड से आई मैनपुरी

सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई तो अमेरिका के पोर्टलैंड से शिकायत दर्ज करवाने के लिए महिला मैनपुरी की कुरावली कोतवाली पहुंच गई। महिला ने शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि शरद यादव नाम का व्यक्ति उसे धमकी दे रहा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, मैनपुरीSun, 18 May 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी महिला को यूपी से मिली जान से मारने की धमकी दी, शिकायत करने पोर्टलैंड से आई मैनपुरी

सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई तो अमेरिका के पोर्टलैंड से शिकायत दर्ज करवाने के लिए महिला मैनपुरी की कुरावली कोतवाली पहुंच गई। महिला ने शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि शरद यादव नाम का व्यक्ति उसे धमकी दे रहा है। वह कुरावली के प्रेमपुरा धाम से जुड़ी हुई है। ये शरद यादव प्रेमपुरा घाम से संबंध रखने पर मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है। मामले की विवेचना शुरू करवा दी गई है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के ऑरेगॉन राज्य स्थित पोर्टलैंड शहर निवासी ललिता देवी बट्टम ने पुलिस को पत्र भेजकर शिकायत की कि वह यूएसए पोर्टलैंड में रहती है। उसे सोशल मीडिया पर शरद यादव ने धमकी दी और कहा कि यदि कुरावली के प्रेमपुरा धाम और उनके परिवार से उसका कोई लेना-देना रहातो वह उसे जान से मार देगा। इस पर महिला ने कहा कि वह सनातन है और सनातन की मदद करना जारी रखेगी। तहरीर में पीड़िता ने किसी रेशमी इंस्पेक्टर धरम की कॉल डिटेल भी मांगी है। उसका कहना है कि वह इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें:बीटेक छात्र पढ़ेंगे वैदिक गणित, गीता और महाभारत; UP की इस यूनिवर्सिटी ने की पहल

पीड़िता की इस तहरीर पर पुलिस ने शरद यादव निवासी अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस आरोपी की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है। जल्द उसकी पहचान होगी और उसे जेल भेजा जाएगा।

एसपी ग्रामीण, राहुल मिठास ने कहा कि महिला ने कुरावली पुलिस को जो शिकायत दी है, उसे दर्ज कर लिया गया है। कुरावला कुरावली पुलिस विवेचना कर रही है। शरद यादव नाम का आरोपी कौन है और कहां का है, इसकी जल्द पहचान होगी और उसके खिलाफ जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।