हत्याकांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
साइड स्टोरी:हत्याकांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेजहत्याकांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेजहत्याकांड में शा

खगड़िया। नगर संवाददाता गंगौर थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया में बुजूर्ग के हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी के फर्द बयान पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक बुजूर्ग के छह बेटी में से तीन बेटियों की अभी शादी नहंी हुई है। बुजुर्ग की मौत से परिवार के भरन पोषण की भी चिंता लोगों को सता रही है। किराना दुकान का संचालन कर बुजूर्ग अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इधर घटना के बाद से मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।