Fire Breaks Out in 400 KVA Transformer at Transport Nagar Power Supply Disrupted आधी रात ट्रांसफार्मर में लगी आग, 6 घंटे बाद बहाल हुई आपूर्ति , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFire Breaks Out in 400 KVA Transformer at Transport Nagar Power Supply Disrupted

आधी रात ट्रांसफार्मर में लगी आग, 6 घंटे बाद बहाल हुई आपूर्ति

Moradabad News - गुरुवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई, जिससे स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचित किया। अग्निशामक टीम ने एक घंटे की मेहनत से आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात ट्रांसफार्मर में लगी आग, 6 घंटे बाद बहाल हुई आपूर्ति

ट्रांसपोर्ट नगर बिजलीघर के क्षेत्र में गुरुवार देर रात 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। लीड में शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में भड़की आग ने देखते ही देखते विक्राल रूप ले लिया। रात करीब डेढ़ बजे स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर को जलते हुए देखा तो बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग ने आपूर्ति बंद करने के संग अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। हालांकि ट्रांसफार्मर में आग लगने से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित हो गई।

करीब दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं को रातभर गर्मी का सामना करना पड़ा। बिजली न होने के कारण घरों के इन्वर्टर भी ठप हो गए। अधिशासी अभियंता नगर प्रथम रोहित शर्मा ने बताया शुक्रवार सुबह ट्रॉली ट्रांसफार्मर की मदद से क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। साथ ही पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।