Bird Flu Precautions Initiated in Sant Kabir Nagar District No Cases Reported सभी पोल्ट्री फार्म को किया जाएगा सेनेटाइज , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBird Flu Precautions Initiated in Sant Kabir Nagar District No Cases Reported

सभी पोल्ट्री फार्म को किया जाएगा सेनेटाइज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं। जिले में अभी तक कोई बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है, फिर भी सभी पोल्ट्री फार्म और गो आश्रय स्थल को सेनेटाइज किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 16 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
सभी पोल्ट्री फार्म को किया जाएगा सेनेटाइज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी बर्ड फ्लू का जिले में कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी सभी पोल्ट्री फार्म को सेनेटाइज किया जाएगा। इसी के साथ गो आश्रय स्थल को भी सेनेटाइज करने की रणनीति बनाई जा रही है। जिले के पशुपालन विभाग को हाई एलर्ट पर रखा गया है। बखिरा पक्षी विहार पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस बारे में वन विभाग से भी सहयोग मांगा गया है। जिले किसी भी जंगल में पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग गहनता से जांच करेगी और फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि अभी तक कोई ऐसी सूचना नहीं है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बर्ड फ्लू के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। पक्षियों में खासकर मुर्गियों में बर्ड फ्लू तेजी से फैलता है। संक्रामक बीमारियां होने की वजह से पक्षियों से मनुष्यों में यह बीमारी स्थानान्तरित हो जाती है। इसके लिए एच5एन1 एन्फ्लुएंजा को जिम्मेदार माना जाता है। पक्षियों में एन्फ्लुएंजा का संक्रमण होने पर सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। बार-बार दस्त आता है। भूख का कम लगती है। पक्षियों में अंडा के उत्पादन में भी कमी आ जाती है और अचानक मौत होने लगती है। एक साथ बड़े पैमाने पर मौत होने पर मुर्गीपालन करने वालों को करारी आर्थिक चोट पहुंचती है। कुछ पक्षियों में सिर, कंधे या वेटल्स में सूजन का आना भी इसका लक्षण माना जाता है। बर्ड फ्लू पर निगरानी के लिए हर माह मुर्गियों का 30 सौंपल जांच के लिए क्षेत्रीय प्रयोगशाला गोरखपुर में भेजा जाता है। 30 नमूने में 10 नेजल 10 सीरम भेजा जाता है गोरखपुर से विस्तृत जांच के लिए सैंपल को बरेली भेजा है। जिले में अभी तक एक भी बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी नहीं पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर और निगरानी बढ़ा दी गई है। 83 पोल्ट्री चल रहे हैं जिले में संतकबीरनगर। जिले में इस समय 83 पोल्ट्री फार्मों के माध्यम से मुर्गी पालन किया जा रहा है। इनमें आठ लेयर फार्मिंग शामिल हैं। इनसे बड़े पैमाने पर अंडों का उत्पादन होता है। अन्य में मुर्गियों का उत्पादन किया जाता है। पशुपालन विभाग इन सभी पोल्ट्री फार्मों की निगरानी कर रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी सभी ब्लॉकों में हमारे चिकित्सा अधिकारी जाकर पोल्ट्री फार्म की जांच करेंगे। अपनी मौजूदगी में पोल्ट्री फार्म को सेनेटाइज कराएंगे किसी प्रकार का संदेह होने पर उनके सीरम जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।